माधुरी दीक्षित ने किया ऐसा बेली डांस, निहारते रह गये लोग, VIDEO

माधुरी दीक्षित एक बार फिर चर्चा में हैं. बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री इनदिनों फिल्‍मों से दूर टीवी रियेलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. यह एक डांस रियेलिटी शो है जो अपने टैलेंटिड कंटेस्‍टेंट और उनकी परफॉरमेंस के चलते खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 3:23 PM

माधुरी दीक्षित एक बार फिर चर्चा में हैं. बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री इनदिनों फिल्‍मों से दूर टीवी रियेलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. यह एक डांस रियेलिटी शो है जो अपने टैलेंटिड कंटेस्‍टेंट और उनकी परफॉरमेंस के चलते खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक कंटस्‍टेंट के बैली डांस से माधुरी दीक्षित इतना इंप्रेस हुई कि उनके साथ खुद ही वे डांस करने स्‍टेज पर पहुंच गईं. खास बात यह है कि डासिंग दीवा ने खुद इस कंटेस्‍टेंट के साथ बैली डांस किया.

कलर्स टीवी पर प्रसारित होनेवाले इस नये डांस रियेलिटी शो बीते कल यानी 15 जून से शुरू हुआ है. इस शो में जज के तौर पर दिग्‍गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुशार कालिया नजर आयेंगे.

इस डांस का ए‍क वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शायना नामक इस कंटेस्‍टेंट ‘ओ वुमानिया’ गाने पर बेली डांस किया. माधुरी दीक्षित उनका डांस देखकर काफी इंप्रेस हुईं और उन्‍होंने खुद स्‍टेज पर आकर बेली डांस भी किया.

माधुरी दीक्षित को स्‍टेज पर देखकर वहां मौजूद ऑडियंस हैरान रह गईं. माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे एक बेमिसाल डांसर है. माधुरी ने काली फ्लॉरस साड़ी पहनीं थीं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बता दें कि, माधुरी दीक्षित कुछ समय पहले आलिया भट्ट और वरुण धवन की मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म ‘कलंक’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वे अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ ‘टोटल धमाल’ में दिख रही हैं.