मैंने एक नारीवादी से शादी की है: प्रियंका चोपड़ा

लंदन: प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें अपने पति निक जोनास का नारीवादी होना पसंद है. उन्होंने कहा कि जोनास को यह बात स्वीकारने में कोई दिक्कत भी नहीं है. चोपड़ा ने कहा कि जब कभी शादी के बाद उनकी आलोचना हुई या उन्हें ट्रोल किया गया तो जोनास ने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया.... चोपड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 9:09 AM

लंदन: प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें अपने पति निक जोनास का नारीवादी होना पसंद है. उन्होंने कहा कि जोनास को यह बात स्वीकारने में कोई दिक्कत भी नहीं है. चोपड़ा ने कहा कि जब कभी शादी के बाद उनकी आलोचना हुई या उन्हें ट्रोल किया गया तो जोनास ने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया.

चोपड़ा ने संडे टाइम्स को बताया, ‘ मैंने एक नारीवादी से शादी की. जोनास अपने लिए नारीवादी शब्द का इस्तेमाल करने से डरते नहीं है और मुझे यह पसंद है.”

उन्होंने कहा कि जब शादी के बाद एक पब्लिकेशन ने उनके बारे में यह खबर (चोपड़ा ने अपने करियर का रूतबा बढ़ाने के लिए जोनास से शादी की) प्रकाशित की, तब भी जोनास इसका विरोध करते हुए उनके साथ खड़े रहे.