VIDEO: जानें आखिर डायरेक्टर ने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर से क्यों कहा ”गेट आउट”

एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस दौरान के एक्सपीरियंस वह इतना ज्यादा इंजॉय कर रहे हैं कि वे सेट पर ही टिके रहना चाहते हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे खुद वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 12:50 PM

एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस दौरान के एक्सपीरियंस वह इतना ज्यादा इंजॉय कर रहे हैं कि वे सेट पर ही टिके रहना चाहते हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे खुद वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

VIDEO

वीडियो की बात करें तो इसमें फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा कास्ट को ‘गेट आउट’ कहते नजर आ रहे हैं. उनके मुंह से यह वाक्य सुनकर वरुण से लेकर श्रद्धा और वहां मौजूद लोग रेमो को एक और सीन शूट करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में नजर आ रहा है कि हल्ला करते हुए वे लोग रेमो को अपने कंधे पर उठा लेते हैं. खुद को इस स्थिति में पाकर रेमो भी हेल्पलेस महसूस करते हैं. वीडियो के अंत में वरुण कहते हैं- हमें घर नहीं जाना, हमें शूटिंग करते रहना चाहते हैं…

यहां आपको बताते चलें कि ‘स्ट्रीट डांसर’ डांस पर आधारित फिल्म है जो 24 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में वरुण और श्रद्धा के साथ ही प्रभु देवा, नोरा फतेही, शक्ति मोहन, धर्मेश येल्डे आदि भी नजर आएंगे.