प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली प्‍लानिंग को लेकर कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा अपने मेट गाला 2019 के लुक को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी के बाद अभिनेत्री पहली बार अपने पति निक जोनास के साथ इस इवेंट में पहुंची थीं. प्रियंका जैसे ही पति निक का हाथ थामे मेट गाला के रेड कारपेट पर उतरीं हरकोई हैरान रह गये. उनकी तसवीरें तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 10:43 AM

प्रियंका चोपड़ा अपने मेट गाला 2019 के लुक को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी के बाद अभिनेत्री पहली बार अपने पति निक जोनास के साथ इस इवेंट में पहुंची थीं. प्रियंका जैसे ही पति निक का हाथ थामे मेट गाला के रेड कारपेट पर उतरीं हरकोई हैरान रह गये. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. अब इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा से उनके बेबी प्‍लानिंग को लेकर सवाल पूछा गया.

ई!न्यूज ने प्रियंका चोपड़ा से इंटरव्‍यू में जब बच्‍चों के बारे में पूछा तो अभिनेत्री ने कहा,’ हां मैं जरूर मां बनना चाहती हूं लेकिन यह सब भगवान की इच्छा के अनुसार होगा.’

प्रियंका चोपड़ा से पिछले साल भी एक इंटरव्‍यू में जब इस बारे में पूछा गया था कि वह फैमिली कब शुरू करनेवाली हैं ? प्रियंका ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, मेरे ज्‍यादातर दोस्‍तों के बच्‍चे हो गये हैं. मुझसे भी कई दोस्‍तों ने कहा है कि मुझे भी इसके बारे में सोचना चाहिये.

दोनों ने अपने पहले एक बयान में कहा था कि शादी के बाद दोनों जल्‍द फैमिली शुरू करना चाहते हैं. निक जोनास से जब बेबी प्‍लानिंग के बारे में पूछा गया था तो उन्‍होंने कहा था,’ अपना खुद का परिवार बनाना मेरा टारगेट है. यह एक ऐसी चीज है जो मैं चाहता हूं अब हो.

पीपुल्‍स मैगजीन को दिये एक इंटरव्‍यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, मैं मां बनने के लिए तैयार हूं. मैं बच्‍चे चाहती हूं. प्रियंका के मुताबिक, आनेवाले 10 सालों में ऐसा जरूर होगा.