बोले फैंस- ए सुशांत भैया, एगो फोटूआ खिंचबावऽ ना…

-एमएस धोनी में वाहवाही लूटने वाले अभिनेता सुशांत ने की आदिदेव मंदिर में पूजापटना : ए सुशांत भैया, रऊआ बहुत दिन बाद आइल बानी, एगो फोटू खिंचबावऽ न? कुछ इसी प्रकार राजीव नगर रोड नंबर छह स्थित अपने घर से जब फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत राजीव नगर स्थित आदिदेव शिव मंदिर में पहुंचे तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 10:13 AM

-एमएस धोनी में वाहवाही लूटने वाले अभिनेता सुशांत ने की आदिदेव मंदिर में पूजा
पटना : ए सुशांत भैया, रऊआ बहुत दिन बाद आइल बानी, एगो फोटू खिंचबावऽ न? कुछ इसी प्रकार राजीव नगर रोड नंबर छह स्थित अपने घर से जब फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत राजीव नगर स्थित आदिदेव शिव मंदिर में पहुंचे तो उनके मुहल्ले वासियों के साथ ही प्रशंसकों की भीड़ लग गयी.

पीके, शुद्ध देशी रोमांस, एमएस धोनी, केदारनाथ जैसी बॉलीवुड फिल्में से चर्चित राजपूत अरसे बाद पटना आये थे. यहां पहुंचने के बाद उस मंदिर में पहुंचे थे, जिसके मैदान में खेल कर बड़े हुए और वहां पूजा-आराधना किया करते थे.

मंदिर प्रबंधन की ओर से पुजारी इंदुशेखर पांडे ने पूजा करायी. मौके पर ज्योतिषाचार्य विपेंद्र झा माधव, वीरेंद्र कुमार सिंह, आरके त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ तिवारी, परमेश्वर झा, बबुआ झा, सत्यनारायण सिंह, मदनमोहन सिंह, कांति सिंह, विभा झा, सुनैना तिवारी, बच्ची देवी, मंजू सिंह, सुशीला सिंह आदि मौजूद थे.