डेविड धवन पर फिर भड़के गोविंदा

बॉलीवुड एक्‍टर गोविंदा इनदिनों फिल्‍मी पर्दे से दूर हैं. पिछले कई सालों से वे एक हिट फिल्‍म को तरस रहे हैं. अपनी असफल फिल्‍मों को दोष वह बॉलीवुड के कुछ लोगों पर मढ़ रहे हैं. वह स्‍पष्‍ट शब्‍दों में किसी का नाम नहीं लेते लेकिन बार-बार कहते हैं कि बॉलीवुड के कुछ लोग उनके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:39 PM

बॉलीवुड एक्‍टर गोविंदा इनदिनों फिल्‍मी पर्दे से दूर हैं. पिछले कई सालों से वे एक हिट फिल्‍म को तरस रहे हैं. अपनी असफल फिल्‍मों को दोष वह बॉलीवुड के कुछ लोगों पर मढ़ रहे हैं. वह स्‍पष्‍ट शब्‍दों में किसी का नाम नहीं लेते लेकिन बार-बार कहते हैं कि बॉलीवुड के कुछ लोग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ सबको भड़काते हैं और कहते हैं कि गोविंदा के साथ काम मत करो.

गोविंदा का कहना है कि, कुछ लोगों ने तो मेरे दोस्‍त सलमान खान को भी मेरे खिलाफ भड़का दिया है.’ वे किसी का नाम नहीं लेते लेकिन निर्देशन डेविड धवन के साथ गोविंदा की अनबन जगजाहिर है.

एक समय था जब गोविंद और डेविड धवन की जोड़ी लगातार हिट फिल्‍म दे रही थी. लोग इस हिट जोड़ी पर पैसा लगाने से नहीं कतराते थे. पिछले काफी समय से गोविंदा, डेविड धवन पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर उन्‍होंने डेविड पर गुस्‍सा जाहिर किया है.

हाल ही में गोविंदा मुंबई में अपनी बहन कामिनी खन्‍ना की किताब के लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे थे. इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि, आपकी सुपरहिट फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ रीमेक बनाया जा रहा है. वरुण धवन आपका आइकॉनिक किरदार निभानेवाले हैं क्‍या कहना चाहेंगे ?

यह सवाल सुनकर गोविंदा की बॉडी लैंग्‍वेज बदल गई. उन्‍होंने हकलाते हुए अपनी बात शुरू की और कहा,’ फिलहाल मैं यहां पब्लिसिटी करने के लिए नहीं आया हूं. यहां किसी और फिल्‍म की पब्लिसिटी तो नहीं होगी.’ गोविंदा की बातों से साफ है कि डेविड धवन से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते.

NBT को दिये एक इंटरव्‍यू में गोविंदा ने कहा था,’ एक बार मैंने अपने मैनेजर को डेविड के पास भेजा और कहा था कि जब डेविड से मेरे बारे में बात करना तो फोन ऑन रखना, मुझे सुनना है कि वह मेरे बारे में क्‍या कहते हैं. मैनेजर से डेविड ने कहा था कि गोविंदा को बोलो जो काम मिल रहा है वह कर लें. अब वह हीरो नहीं रहा.’ डेविड की इसी बात को गोविंदा आज तक भूल नहीं पाते हैं.