धूम मचा रहा है सलमान का गाया दूसरा गाना ”तू ही तू”

मुंबईः सलमान खान अपने प्रशंसको को फिल्म किक के जरिये एक और तोहफा दे रहे है. सलमान ने इस फिल्म में दो गाने गाये हैं. उनका पहला गाना हैंगओवर पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अब सलमान दूसरे गाने के जरिये प्रशंसको को चौकाने वाले हैं. इस गाने के बोल हैं तु ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 6:52 PM

मुंबईः सलमान खान अपने प्रशंसको को फिल्म किक के जरिये एक और तोहफा दे रहे है. सलमान ने इस फिल्म में दो गाने गाये हैं. उनका पहला गाना हैंगओवर पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अब सलमान दूसरे गाने के जरिये प्रशंसको को चौकाने वाले हैं. इस गाने के बोल हैं तु ही तु इसमें सलमान की आवाज बहुत शानदार लग रही है. उनकी आवाज सीधे दिल तक पहुंच रही है.

यूट्यूब पर भी सलमान को कई लोगों ने बधाई दी है. उनके चाहने वाले यकीन नहीं कर पा रहे कि सलमान इतना बेहतर गा सकते हैं. सलमान ने इस गाने को सोशल साइट पर शेयर करते हुए लिखा कि एक से भले दो दो से भले तीन. तु ही तु गाने के अलावा उन्होंने जुम्मे की रात गाने को भी शेयर किया है. रिलीज से पहले ही किक जिस तरह अपने अनोखे कारनामों की वजह से कई रिकार्ड तोड़ रही है उससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईद में आ रही सलमान की यह फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी.