चुनाव आयोग ने मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर अपने रुख को दिया अंतिम रूप

नयी दिल्ली : ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इस बारे में अपने रुख को अंतिम रूप दे दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिए या नहीं. आयोग के आचार संहिता एवं विधि प्रकोष्ठों अधिकारियों ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2019 8:39 AM

नयी दिल्ली : ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इस बारे में अपने रुख को अंतिम रूप दे दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिए या नहीं.

आयोग के आचार संहिता एवं विधि प्रकोष्ठों अधिकारियों ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर यह फिल्म देखी थी. बृहस्पतिवार को निर्माताओं ने आयोग के सामने अपना नजरिया पेश किया था.

आयोग को शुक्रवार को शीर्ष अदालत को अपना रुख बताना था लेकिन अदालत की रजिस्ट्री गुड फ्राइडे के कारण बंद थी. इस मुद्दे पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को सीलबंद लिफाफे में जो रुख बताया जाना है उसके पिछले आदेश से ‘‘अलग होने की संभावना नहीं’ है.

सीलबंद लिफाफा शनिवार को यानी आज सौंपा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version