सरोज खान की मदद के लिए आगे आईं माधुरी दीक्षित, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड सितारों को अपने इशारों पर नचानेवाली जानीमानी कोरियोग्राफर सरोज खान पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों सरोज खान ने खुलासा किया था कि फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ से उन्‍हें कैटरीना कैफ की वजह से हटा दिया गया था. इसके बाद सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 10:09 AM

बॉलीवुड सितारों को अपने इशारों पर नचानेवाली जानीमानी कोरियोग्राफर सरोज खान पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों सरोज खान ने खुलासा किया था कि फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ से उन्‍हें कैटरीना कैफ की वजह से हटा दिया गया था. इसके बाद सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आये थे. अब माधुरी दीक्षित भी सरोज खान के सपोर्ट में उतर आई हैं. उनका कहना है कि सरोज खान को काम नहीं मिलना फिल्‍म इंडस्‍ट्री का बड़ा नुकसान है.

सरोज खान ने माधुरी के कई गानों की कोरियोग्राफी की है. माधुरी उन्‍हें अपना गुरू मानती हैं. माधुरी दीक्षित ने क‍हा,’ मैंने अपने करियर की शुरूआत सरोज खान के साथ की थी. उनके पास गानों को खूबसूरत बनाने की कला है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ कलंक में मेरे एक गाने को रेमो डिसूजा और सरोज खान दोनों ने कोरियोग्राफ किया है. जग मुझे यह गाना सुनाया गया था तो मैंने कहा था कि इस गाने को सरोज खान खूबसूरती के साथ कोरियोग्राफ कर सकती हैं.’

अभिनेत्री ने कहा,’ मैं आशा करती हूं कि सरोज खान को काम नहीं मिलना सिर्फ एक फेज हो. कलंक के नये गाने तबाह हो गये की कोरियोग्राफी रेमो ओर सरोज खान ने ही की है. ऐसे में गाने की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है.’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सरोज खान ने सलमान खान के घर जाकर मुलाकात की थी. खबरों के अनुसार, सलमान ने सरोज खान से पूछा था कि इस समय आप क्‍या कर रही हैं ? सरोज खान ने कहा था कि, अभी फिल्‍मों से जुड़ा काम नहीं हैं. यंग एक्‍ट्रेस को इंडियन क्‍लासिकल डांस सिखा रही हूं.’ सरोज खान के यह कहते ही सलमान ने उनसे वादा किया कि वे उनके साथ अगले प्रोजेक्‍ट में काम करेंगे.