Kalank: माधुरी दीक्षित की अदाएं देख ”तबाह हो गये” लोग, VIDEO

माधुरी दीक्षित अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कलंक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब फिल्‍म के मेकर्स ने फिल्‍म का चौथा गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने के बोल ‘तबाह हो गये’ हैं. इस गाने में डांसिंग क्‍वीन माधुरी दीक्षित शानदार डांस और दिलकश अदाओं का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं. इस गाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 7:53 AM

माधुरी दीक्षित अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कलंक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब फिल्‍म के मेकर्स ने फिल्‍म का चौथा गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने के बोल ‘तबाह हो गये’ हैं. इस गाने में डांसिंग क्‍वीन माधुरी दीक्षित शानदार डांस और दिलकश अदाओं का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं. इस गाने में उनके डांस मूव्‍स देखकर आप भी थिरक उठेंगे. यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस गाने को देखकर फिल्‍म देवदास के गाने ‘मार डाला’ की याद आती है.

माधुरी दीक्षित इस गाने में कथक करती हुई दिख रही हैं. इस गाने में बहार बेगम (माधुरी दीक्षित) अपने प्‍यार की जुदाई का दुख प्रकट करती नजर आ रही हैं. माधुरी का चार्म आज भी बरकरार है जिसका सबूत यह गाना है.

माधुरी के डांस और एक्‍सप्रेशन को देखकर समझ आता है कि उनकी टक्‍कर का कोई नहीं है. इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है और इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. प्रीतम ने म्‍यूजिक दिया है. गाने को सरोज खान और रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है.

बता दें, फिल्‍म में माधुरी दीक्षित के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्‍त, आदित्‍य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.