वरुण धवन के गाने का यह वीडियो, जिसे देख पूरा बॉलीवुड लगा रहा है ठहाके

मुंबई: आने वाली फिल्म ‘कलंक’ के एक गाने ‘फर्स्ट क्लास’ को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस गाने की बात करें तो इसे वरुण धवन और कियारा आडवानी पर फिल्माए गया है और इस गाने को यू ट्यूब पर एक सप्ताह में ही 43 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे. सोशल मीडिया पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 8:56 AM

मुंबई: आने वाली फिल्म ‘कलंक’ के एक गाने ‘फर्स्ट क्लास’ को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस गाने की बात करें तो इसे वरुण धवन और कियारा आडवानी पर फिल्माए गया है और इस गाने को यू ट्यूब पर एक सप्ताह में ही 43 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे. सोशल मीडिया पर भी इस गाने के काफी चर्चे हैं.

वैसे इंटरनेट पर इन दिनों यह गाना किसी और वजह से भी वायरल हो चला है. दरअसल, इस गाने से जुड़ा एक क्रॉस ओवर वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर खुद वरुण के मुंह से भी हंसी निकल गयी. यह क्लिप चाइल्डिश गैम्बिनो के हिट सॉन्ग डिश इज अमेरिका और ‘फर्स्ट क्लास’ का क्रॉसओवर वीडियो है. इसके विजुअल की बता करें तो ये गैम्बिनो के गाने के हैं लेकिन बैकग्राउंड में गाना ‘फर्स्ट क्लास’ का सुनाई पड़ रहा है.

यह वीडियो इतना फनी है कि वरुण के साथ-साथ कियारा आडवानी, आयुष्मान खुराना और एवलिन शर्मा जैसे सितारे भी देखते ही ठहाके लगाने लगे. आप भी देखें यह फनी वीडियो…

VIDEO