सरोज खान का बड़ा खुलासा, कैटरीना कैफ की वजह से इस फिल्‍म से हटाया गया

माधुरी दीक्षित और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से लेकर आलिया भट्ट को अपनी ताल पर नचानेवाली मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान एकबार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि सरोज खान ने अपनी खराब तबीयत के चलते रिटायर होना चाहती हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि मैं काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 3:23 PM

माधुरी दीक्षित और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से लेकर आलिया भट्ट को अपनी ताल पर नचानेवाली मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान एकबार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि सरोज खान ने अपनी खराब तबीयत के चलते रिटायर होना चाहती हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि मैं काम करना चाहती हूं और ऐसी कोई बात नहीं है. मैं और बेहतर काम करना चाहती हूं और फिल्‍म के सेट पर जाना चाहती हूं. इस बातचीत के दौरान उन्‍होंने कैटरीना कैफ को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया.

एक इंटरव्‍यू में सरोज खान ने बताया कि वे ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ का हिस्‍सा होतीं लेकिन प्रभुदेवा ने उनकी जगह ले ली. इसके लिए सरोज खान ने कैटरीना कैफ को जिम्‍मेदार ठहराया.

उन्‍होंने कहा,’ सुरैया गाना करने से पहले कैटरीना कैफ ने कहा कि वह बिना अभ्‍यास के डांस नहीं करना चाहती हैं. जिसके बाद उनकी जगह फिल्‍म मेकर्स ने कोरियोग्राफर प्रभुदेवा को फिल्‍म में लिया गया.’

सरोज खान ने कहा,’ आखिर आपका काम बोलता है. जिसके कारण आपको किसी के सामने झुकने और काम मांगने की जरूरत कभी नहीं पड़ती.’ बता दें कि ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिका में दिखे थे.

बता दें कि सरोज खान अब फिल्‍म ‘कलंक’ का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्‍म की रिलीज के साथ ही पिछले कुछ समय से उनकी रिटायरमेंट को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लग जायेगा. गौरतलब है कि कलंक में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्‍हा, वरुण धवन, संजय दत्‍त और आदित्‍य रॉय कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.