जेल से रिहा हुए अभिनेता राजपाल यादव, कहा- कुछ लोगों ने मेरे विश्‍वास का फायदा उठाया

कर्ज नहीं चुका पाने के एक मामले में जेल की सजा काटकर फरवरी के अंत में रिहा हुए बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव का कहना है कि वह अब इससे उबर गए हैं. अभिनेता को तीन महीने की सजा हुई थी. वे जल्‍द ही फिल्‍मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2019 9:55 AM

कर्ज नहीं चुका पाने के एक मामले में जेल की सजा काटकर फरवरी के अंत में रिहा हुए बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव का कहना है कि वह अब इससे उबर गए हैं. अभिनेता को तीन महीने की सजा हुई थी. वे जल्‍द ही फिल्‍मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि लोगों ने उनके साथ विश्‍वासघात किया है. उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों पर मैंने विश्‍वास किया उन्‍होंने ही मेरे विश्‍वास का गलत फायदा उठाया. हालांकि राजपाल यादव ने किसी का नाम लेने से इंकार कर दिया.

आईएनएस से बातचीत में राजपाल यादव ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि कानून सबके लिए बराबर है और देश के कानून से कोई नहीं बच सकता. इसलिए मैंने अदालत के आदेश का पालन किया.’ यह मामला 2010 में राजपाल यादव के 5 करोड़ का लोन लेने से जुड़ा था.

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं जल्‍द ही ‘टाइम टू डांस’ फिल्‍म की शूटिंग शुरू करूंगा. इस फिल्‍म की थोड़ी सी शूटिंग बाकी है. मैं इस फिल्‍म के निर्माताओं और निर्देशकों का आभारी हूं जिन्‍होंने मेरे वापस लौटने का इंतजार किया. इसके अलावा भी मैं एक और फिल्‍म ‘जाको राखे साइयां’ भी कर रहा हूं.’

यहां भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता राजपाल यादव को तीन महीने के लिए भेजा जेल, जानें पूरा मामला ?

जेल की जिंदगी पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा, वहां काफी अनुशासन था और हम सभी को उसका पालन करना होता था. मैं अपने साथी कैदियों के साथ बात करने की कोशिश करता था. मैं उनके साथ एक संवाद सत्र करता था जिसका नाम ‘राजपाल की पाठशाला’ रखा गया था. सुबह व्‍यायाम करता था. वहां एक लाइब्रेरी थी जहां जाकर मैं पढ़ाई करता था.’

उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने कुछ ऐसे लोगों पर विश्‍वास किया जिन्‍होंने बाद में इसका गलत फायदा उठाया. लेकिन अब मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं. मैं बस आगे बढ़ना चाहता हूं क्‍योंकि मैं जानता हूं कि अभी जिंदगी में मुझे बहुत कुछ मिलेगा.’

Next Article

Exit mobile version