भारत में शादी नहीं करना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, इनकी जिद के आगे हार गईं

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी खासा सुर्खियों में रही थी. दोनों ने जोधपुर के उमैद भवन में शादी की थी जिसने इंटरनेशनल मीडिया का भी ध्‍यान खींचा था. इस शादी में कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए थे. अब इस शादी को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 9:10 AM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी खासा सुर्खियों में रही थी. दोनों ने जोधपुर के उमैद भवन में शादी की थी जिसने इंटरनेशनल मीडिया का भी ध्‍यान खींचा था. इस शादी में कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए थे. अब इस शादी को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. प्रियंका ने बताया कि वो भारत में शादी नहीं करना चाहती थीं. वह भी विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती थीं. लेकिन एक शख्‍स की जिद की वजह से उन्‍हें झुकना पड़ा.

दरअसल प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्‍म ‘इज़ इंट इट रोमांटिक’ को प्रमोट करने के लिए मशहूर सेलेब्रिटी चैट शो ‘टुनाइट विद जिम्मी फैलन’ में पहुंची थीं जहां उन्‍होंने अपनी शादी से जुड़े कई दिलचस्‍प खुलासे किये.

प्रियंका ने खुलासा किया कि वो किसी प्राइवेट आइलैंड पर शादी करना चाहती थीं जहां दूर-दूर तक कोई न हो. सैशेल्‍स और मालदीव्‍स कई जगहों के बारे में चर्चा की गई थी लेकिन मुंबई से लोगों को ले जाना मुश्‍किल हो रहा था. कुछ समझ नहीं पा रहे थे. तभी अचानक निक ने कहा,’ हम भारत में शादी नहीं कर रहे ? मैं अपनी दुल्‍हन को लेने जाना चाहता हूं.’ जाहिर है प्रियंका ने निक की जिद की वजह से भारत में शादी की.

शो में प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया कि, उन्‍होंने अपने सरनेम के साथ ‘जोनास’ क्‍यों जोड़ा है ? अभिनेत्री ने बताया कि वो हमेशा से जोनास सरनेम अपने नाम से लगाना चाहती थीं, क्‍योंकि वो थोड़ा पुराने ख्‍यालों की हैं, मगर वो अपना पहचान भी नहीं खोना चाहती थीं, इसलिए ‘चोपड़ा’ सरनेम को भी रखा.

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म ‘इज़ इंट इट रोमांटिक’ 13 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. फिल्‍म अमेरिका, कनाडा और लंदन समेत कुछ ही देशों में रिलीज होगी, लेकिन भारत में यह फिल्‍म रिलीज नहीं होगी. यहां के दर्शक इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी से देख सकेंगे. ऐसे में प्रियंका जोर-शोर से इस फिल्‍म के प्रमोशन में जुटी हैं.

प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वो जल्‍द ही ‘स्‍काय इज पिंक’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म को शोनाली बोस डायरेक्‍ट कर रही हैं. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर और जायरा वसीम भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. अगर प्रियंका ठुकराती नहीं तो वे सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ से बॉलीवुड में वापसी करतीं. अब फिल्‍म में उनकी जगह कैटरीना कैफ ने ली है.