बर्फीली वादियों में इस अंदाज में दिखे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, VIDEO

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को दो महीने बीत चुके हैं लेकिन हनीमून और हॉलीडे का दौर जारी है. इस जोड़ी ने पिछले साल 1-2 दिसंबर को जोधुपर के उमैद भवन में शादी की थी. इसके बाद से ही दोनों एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. रिलेशनशिप के खुलासे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 10:19 AM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को दो महीने बीत चुके हैं लेकिन हनीमून और हॉलीडे का दौर जारी है. इस जोड़ी ने पिछले साल 1-2 दिसंबर को जोधुपर के उमैद भवन में शादी की थी. इसके बाद से ही दोनों एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. रिलेशनशिप के खुलासे के बाद से ही दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी कुछ तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों फिलहाल कैलिफोर्निया के मैमॉथ माउंटेन स्थ‍ित बर्फीली वादियों में समय बिता रहे हैं.

प्रियंका और निक फैमिली और दोस्‍तों के साथ ‘सुपर बॉल संडे’ मनाते नजर आये. इस जोड़ी के साथ निक के भाई जो जोनास और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर Chase Foster, अभिनेता Chord Overstreet और स्‍टाइलिस्‍ट दिव्‍या ज्‍योति मौजूद थे.


26 वर्षीय अमेरिकन सिंगर निक जोनास ने इंस्‍टाग्राम पर कई खूबसूरत तसवीरें शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने कहा,’ सभी को हैप्‍पी सुपर बॉल संडे.’ इन फोटोज में प्रियंका और निक की गजब की कैमेस्‍ट्री देखने को मिल रही है. यह तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

हाल ही में प्रियंका अमेरिका के ब्रेवरी हिल्स में लर्निंग लैब वेंचर विंटर गाला में पति निक जोनस संग पहुंची थीं जहां दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. प्रियंका ने इस इवेंट की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.