कैटरीना कैफ ने छोड़ी वरुण धवन की फिल्‍म, कारण है सलमान खान

कैटरीना कैफ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में थे. वहीं कैटरीना को लेकर ऐसी खबरें थी कि वे मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा की फिल्‍म से किनारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 12:07 PM

कैटरीना कैफ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में थे. वहीं कैटरीना को लेकर ऐसी खबरें थी कि वे मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा की फिल्‍म से किनारा कर लिया है. इस फिल्‍म में वरुण धवन मुख्‍य भूमिका में हैं.

दरअसल, हाल में खबरें थी कि रेमो अपनी सुपरहिट डांस सीरीज की फिल्‍म ‘एबीसीडी’ का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं जिसमें वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को लीड रोल में चुना गया था. हालांकि उनके प्रवक्‍ता ने जानकारी दी है कि कैटरीना ने यह फिल्‍म छोड़ दी है.

प्रवक्‍ता ने यह भी बताया कि फिल्‍म छोड़ने का कारण सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ को बताया है. खबरें हैं कि कैटरीना फिलहाल ‘भारत’ को लेकर पूरी तरह व्‍यस्‍त हैं और उनका शेड्यूल पूरी तरह से पैक है. हालांकि अभिनेत्री ने एबीसीडी 3 के लिए शुभकामनायें दी हैं. बता दें कि इस डांस सीरीज की इस फिल्‍म में प्रभुदेवा के साथ डांसर धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी शामिल होंगे.

बता दें कि अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बन रही ‘भारत’ में एक बार फिर दर्शकों को सलमान और कैटरीना की हिट जोड़ी देखने को मिलेगी. हालां‍कि इस फिल्‍म के प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था लेकिन देसी गर्ल ने शादी की तैयारियों के चलते इस फिल्‍म से किनारा कर लिया. इसके बाद कैटरीना को इस फिल्‍म में लिया गया.

अली अब्‍बास जफर, सलमान के साथ फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ बना चुके हैं. दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. बता दें कि भारत साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्‍म ‘ओड टू माय फादर’ रीमेक है. फिल्‍म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.