प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की रिसेप्‍शन पार्टी में इन सेलेब्‍स ने मारी शॉकिंग इंट्री

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने गुरुवार को अपने बॉलीवुड के दोस्‍तों के लिए मुंबई में एक शानदार रिसेप्‍शन पार्टी दी. इस पार्टी में बी-टाउन की कई चर्चित हस्तियों ने हिस्‍सा लिया. पार्टी में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, रेखा, हेमा मालिनी, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान से लेकर सलमान खान ने अपनी मौजूदगी से चार चांद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 1:02 PM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने गुरुवार को अपने बॉलीवुड के दोस्‍तों के लिए मुंबई में एक शानदार रिसेप्‍शन पार्टी दी. इस पार्टी में बी-टाउन की कई चर्चित हस्तियों ने हिस्‍सा लिया. पार्टी में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, रेखा, हेमा मालिनी, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान से लेकर सलमान खान ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया. प्रियंका और निक इस पार्टी में मस्‍ती के मूड में नजर आये और उन्‍होंने मेहमानों का स्‍वागत भी गर्मजोशी से किया. प्रियंका और दीपिका का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास लेकिन कुछ मेहमान ऐसे भी थे जिन्‍हें देखकर सबकी नजरें ठहर गई क्‍योंकि किसी को भी इनके आने की कोई उम्‍मीद नहीं थी. जानें ऐसे ही 4 सेलेब्रिटीज के बारे में…

इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम आता है सलमान खान का. प्रियंका ने अपनी शादी की तैयारियों के चलते सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ से किनारा कर लिया था. इसके बाद से ही दोनों के कोल्‍ड वार की खबरें आ रही थीं. ऐसे में माना जा रहा था कि सलमान प्रियंका की रिसेप्‍शन पार्टी अटेंड नहीं करेंगे. लेकिन दबंग खान ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए इस रिसेप्‍शन पार्टी में शिकरत की.

देसी गर्ल और शाहिद कपूर के प्‍यार के किस्‍से एक समय आम थे, दोनों एकदूसरे के बेहद करीब थे. लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हो गई थी. लेकिन सारी बातें भुलाकर शाहिद अपनी पत्‍नी मीरा राजपूत के साथ इस पार्टी में पहुंचे.

वहीं प्रियंका के एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड हरमन भी इस पार्टी में नजर आये. वे प्रियंका की पार्टी में इंज्‍वॉय करते दिखे.