एकदूसरे के साथ काफी बोल्‍ड हुए प्रियंका-निक, PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास ने 1 दिसंबर को क्रिश्चियन और 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि शादी की तसवीरें अभी तक सामने नहीं आईं है. अब दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 1:07 PM

प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास ने 1 दिसंबर को क्रिश्चियन और 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि शादी की तसवीरें अभी तक सामने नहीं आईं है. अब दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें दोनों काफी बोल्‍ड अंदाज में नजर आ रहे हैं. इन तसवीरों में दोनों एकदूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने चर्चित वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इन तसवीरों की काफी चर्चा हो रही है. वोग ने अपने सोशल अकाउंट पर इन तसवीरों को साझा किया है.

फोटोशूट करवाने के अलावा दोनों ने वोग मैगजीन के लिए एक खास इंटरव्यू भी दिया जिसमें उन्‍होंने अपनी लव स्‍टोरी के बारे में खुल कर बात की. निक ने बताया है कि उन्‍होंने प्रियंका को पहली बार किस किया था. निक जोनास ने बताया कि उन्‍होंने पेनिनसुला के बेबर्ली हिल्स में प्रियंका के घर की बालकनी में पहली बार उनको किस किया था.

इंटरव्यू में निक ने यह स्‍वीकार किया था कि प्रियंका के साथ उनका पहली नजर का प्‍यार है. ‘द वैनिटी फेयर ऑस्कर्स पार्टी’ में निक ने पहली बार प्रियंका को देखा था और उन‍पर फिदा हो गये थे. यह इवेंट साल 2017 की चर्चित मेट गाला इवेंट से कुछ महीने पहले हुई थी. इस पार्टी में प्रियंका ने वेलवेट ड्रेस पहनी थी. प्रियंका को देखकर निक ने सोच लिया कि यही मेरी ड्रीम गर्ल है.

मई 2017 में मेट गाला इवेंट के दौरान दोनों साथ पहुंचे थे. यही उनकी साथ में पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. इसके बाद उसी शाम दोनों ने रिहाना की पार्टी अटेंड की थी. इसी के बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरों की सुगबुगाहट तेज हो गई. मेट गाला इवेंट वाले हफ्ते में जिम्‍मी किमेल लाइव शो में जब प्रियंका से निक के साथ उनके रिश्‍ते के बारे में पूछा था तो उन्‍होंने न इंकार किया था और न इकरार. सिर्फ इतना कहा था कि दोनों ने रॉल्‍फ लॉरेन के आउटफिट पहने थे.