दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह का दूसरा रिसेप्‍शन आज, शामिल हो सकती है ये बड़ी हस्तियां

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने इटली के लेक कोमो में पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी. बीते दिनों इस स्‍टार जोड़ी ने दीपिका के होमटाउन बेंगलुरू में ग्रैंड रिसेप्‍शन पार्टी दी थी. इस पार्टी में करीबी रिश्‍तेदारों के अलावा खेल जगत, बिजनेसमैन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 2:13 PM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने इटली के लेक कोमो में पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी. बीते दिनों इस स्‍टार जोड़ी ने दीपिका के होमटाउन बेंगलुरू में ग्रैंड रिसेप्‍शन पार्टी दी थी. इस पार्टी में करीबी रिश्‍तेदारों के अलावा खेल जगत, बिजनेसमैन और टॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां शामिल हुई थी. आज इंडस्‍ट्री की ये चर्चित जोड़ी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दूसरा रिसेप्‍शन देनेवाली है. बताया जा रहा है कि पार्टी रात 8 बजे से शुरू होगी.

दीपिका-रणवीर की इस रिसेप्‍शन पार्टी में एक और स्‍टार जोड़ी शिकरत कर सकती हैं. खबरें हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर के साथ इस पार्टी का हिस्‍सा बन सकती हैं. दोनों के शामिल होने की पूरी संभावना है.

इस ग्रैंड पार्टी में शामिल होनेवाले मेहमानों की लिस्‍ट काफी बड़ी है. इस पार्टी में कैटरीना कैफ के भी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. दीपिका और कैटरीना की खबरें अक्‍सर आती रही हैं. स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के मुताबिक, कैटरीना को इन्‍वाइट किया गया है और इसे लेकर सलमान से बातचीत की जा रही है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो कैटरीना भारत फिल्‍म के निर्देशक के साथ इस पार्टी में नजर आ सकती हैं. खबरें हैं कि रणवीर की तरफ से कैटरीना को इनविटेशन भेजा गया है

इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख और अमिताभ बच्‍चन जैसे कई बड़े स्‍टार्स शामिल हो सकते हैं, हालां‍कि किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. रिसेप्‍शन का थीम गोल्‍डन और व्‍हाइट रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका मशहूर डिजायनर सब्‍यसाची के लहंगे में नजर आ सकती हैं.