ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान : कैटरीना का कातिलाना अंदाज, इस सुरैय्या पर फिदा हुए आमिर खान

कैटरीना कैफ जल्‍द ही आमिर खान और अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म का ट्रेलर और पहला गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है. अब इस फिल्‍म का दूसरा गाना ‘सुरैय्या’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में कैटरीना ग्‍लैमरस लुक में नजर आ रही हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 12:15 PM

कैटरीना कैफ जल्‍द ही आमिर खान और अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म का ट्रेलर और पहला गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है. अब इस फिल्‍म का दूसरा गाना ‘सुरैय्या’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में कैटरीना ग्‍लैमरस लुक में नजर आ रही हैं वहीं आमिर खान फिरंगी लुक धरे हुए हैं. कैटरीना के डांस मूव्‍स आपको हैरान करेंगे. इस गाने को अजय-अतुल ने कंपोज किया है. गाने को विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने गाया है. लिरिक्‍स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं.

सुरैय्या गाने में कैटरीना का लुक और डांस दोनों ही शानदार है. उनकी अदाएं जबरदस्‍त है. वहीं आमिर खान उनकी अदाओं पर मोहित हो रहे हैं. सुरैय्या से पहले इस फिल्म का एक सॉन्ग ‘वाश्मल्ले’ रिलीज हो चुका है.

‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. फिल्‍म तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. हिंदी के साथ-साथ फिल्‍म को तमिल और तेलुगू में भी डब किया गया है. कहा जा रहा था कि यह फिल्‍म हॉलीवुड फिल्‍म ‘पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन’ से प्रेरित है. हालांकि ट्रेलर के हिसाब से इसकी कहानी अलग नजर आ रही है. लेकिन आमिर का किरदार ‘पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन’ के जॉनी डेप से मेल खाता हुआ नजर आ रहा है.