#ThugsOfHindostan: आमिर पर भारी पड़ रहे हैं अमिताभ बच्‍चन, समुद्री जहाज में किया खतरनाक स्‍टंट

लंबे इंतजार के बाद यशराज फिल्‍म्‍स की सबसे चर्चित फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर यश चोपड़ा के जन्‍मदिन पर जारी किया गया है. पहली बार महानायक अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान एक साथ किसी फिल्‍म में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 12:30 PM

लंबे इंतजार के बाद यशराज फिल्‍म्‍स की सबसे चर्चित फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर यश चोपड़ा के जन्‍मदिन पर जारी किया गया है. पहली बार महानायक अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान एक साथ किसी फिल्‍म में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्‍य भूमिका में हैं. ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्‍चन की दमदार आवाज से होती है.

कहानी साल 1795 में ईस्‍ट इंडिया कंपनी के भारम आने के बाद से शुरू होती है. यह कंपनी भारत में कारोबार करने आई है लेकिन वह लोगों को गुलाम बना रही है और यहां शासन करना उसका मकसद है.

कई लोग इस कंपनी के सिपाहियों के सामने झुक जाते हैं लेकिन आजाद (अमिताभ बच्‍चन) को गुलामी पसंद नहीं. वो हमेशा इस कंपनी के सिपाहियों को चोट करने के लिए तैयार है. वे अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं. आजाद के गुरिल्‍ला हमलों से कंपनी को बहुत नुकसान होता है और वे तिलमिला उठते हैं.

अंग्रेज अफसर क्‍लाइव आजाद को पकड़ने की योजना बनाता है. हालांकि इसे लिए उन्‍हें आजाद जैसे ही एक चालाक ठग की जरूरत है. ‘फिरंगी मल्‍लाह’ आमिर खान क्‍लाइव के लिए आजद को पकड़ने के लिए तैयार होता है. फिरंगी मल्‍लाह खुद बताता है कि वो बेहद कमीना है. इसके बाद कहानी में नया मोड़ आता है.

फिल्‍म में कैटरीना कैफ का रोल क्‍या है इसका खुलासा फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही होगा. गौरतलब है कि ट्रेलर में समुद्री जहाज पर खतरनाक स्‍टंट दिखाया गया है. फातिमा सना शेख भी दिलचस्‍प अंदाज में नजर आ रही हैं. एक सीन में उन्‍हें तीरंदाजी करते हुए देखना बेहद शानदार है. उनके लुक दमदार लग रहा है.

पहले ऐसा कहा जा रहा था कि ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ हॉलीवुड फिल्‍म ‘पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन’ से प्रेरित है और आमिर खान का किरदार भी जॉनी डेप से प्रेरित है. हालांकि फिल्‍म की कहानी तो अलग नजर आ रही है लेकिन आमिर का किरदार जॉनी डेप से काफी मेल खाता नजर आ रहा है.