Thugs Of Hindostan: ”फिरंगी” बने आमिर खान, बोले- दादी कसम! ऐसा इंसान धरती पर नहीं मिलेगा

आमिर खान की आनेवाली फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से मेकर्स फिल्‍म के मोशन पोस्‍टर के साथ फिल्‍म की पूरी कास्‍ट का खुलासा कर रहे हैं. सबसे पहले अमिताभ बच्‍चन का लुक जारी किया गया था. अब आमिर खान का लुक भी सामने आ गया है. आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 3:05 PM

आमिर खान की आनेवाली फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से मेकर्स फिल्‍म के मोशन पोस्‍टर के साथ फिल्‍म की पूरी कास्‍ट का खुलासा कर रहे हैं. सबसे पहले अमिताभ बच्‍चन का लुक जारी किया गया था. अब आमिर खान का लुक भी सामने आ गया है. आमिर ने खुद ट्विटर पर अपना लुक साझा किया है. मोशन पोस्‍टर में आमिर खान गधे पर बैठकर सलामी ठोक रहे हैं.

उन्‍होंने पोस्‍टर शेयर करते हुए लिखा,’ और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम !!!

आमिर खान पोस्‍टर में हरे रंग के जैकेट और सफेद धोती-कुर्ते में नजर आ रहे हैं. उनके कमर पर एल्‍कोहल की एक बोतल भी टंगी हुई है. आमिर का नाम फिरंगी मल्लाह होगा. फिल्‍म में आमिर का लुक शानदार लग रहा है. बता दें कि फिल्‍म का ट्रेलर 3 दिन बाद रिलीज किया जायेगा.

फिल्‍म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्‍चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का निर्देशन विजय कृष्‍ण आचार्य हैं.