Confirm: दुनियाभर में आठ नवंबर को रिलीज होगी ”ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान”

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ आठ नवंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होगी.... यश राज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 7:12 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ आठ नवंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होगी.

यश राज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ ही इसका लोगो भी जारी किया.

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिग-बी और आमिर खान पहली बार रूपहले पर्दे पर साथ नजर आयेंगे. ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की ज्यादातर शूटिंग माल्टा और राजस्थान के सुन्दर लोकेशनों पर हुई है.