शाहिद कपूर ने क्‍यों बेटे का नाम रखा जैन, मां नीलिमा ने किया खुलासा

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दूसरी बार माता-पिता बन गये हैं. दोनों ने अपने बेटे का नाम जैन कपूर भी रख दिया है. मीरा और जैन दोनों हॉस्पिटल से घर आ गये है और दोनों बिल्‍कुल ठीक है. इस कपल की पहले से एक बेटी मीशा कपूर है. मीशा का जन्‍म 26 अगस्‍त 2016 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 10:26 AM

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दूसरी बार माता-पिता बन गये हैं. दोनों ने अपने बेटे का नाम जैन कपूर भी रख दिया है. मीरा और जैन दोनों हॉस्पिटल से घर आ गये है और दोनों बिल्‍कुल ठीक है. इस कपल की पहले से एक बेटी मीशा कपूर है. मीशा का जन्‍म 26 अगस्‍त 2016 को हुआ था. अब शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने इस बात का खुलासा किया है कि शाहिद के बेटे का नाम जैन क्‍यों रखा गया है. जानें नीलिमा अजीम ने क्‍या कहा…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलिमा ने बताया, बेटे का नाम जैन होगा इसका फैसला मीरा ने पहले ही कर लिया था. उन्‍होंने बताया कि, जब मीशा हुई तो तय था कि लड़की होगी तो मीशा नाम होगा और लड़का हुआ तो जैन.

नीलिमा ने आगे बताया कि, ‘ मुझे लग रहा था कि इस बार दोनों को बेटा होगा. मैंने ऐसा सपने में देखा था. मैंने शाहिद को बताया था कि मुझे चार नाम पसंद है- शाहिद, ईशान, कामरान और जैन. इनमें से हमने जैन नाम को पहले ही फाइनल कर लिया था. मेरे बेटे शाहिद का परिवार अब पूरा हो गया है. मां बनने के पूरे प्रोसेस में मेरी बहू मीरा काफी मजबूत रही हैं.’

बता दें कि मीरा राजपूत फिल्‍मी बैकग्राउंड से नहीं हैं. शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को दिल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी.