पहले फोटोशूट को लेकर ट्रोल हुईं सुहाना खान, जानें क्‍या बोलीं शाहरुख की लाडली

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इनदिनों वोग मैगजीन के लिए कराये गये फोटोशूट को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. हालांकि इस फोटोशूट के बाद सुहाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल वोग मैगजीन के कवर पर अभी तक सुपरस्‍टार्स और अपने काम से देश-दुनिया को फैन बना लेनेवाले चेहरों को सभी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 11:47 AM

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इनदिनों वोग मैगजीन के लिए कराये गये फोटोशूट को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. हालांकि इस फोटोशूट के बाद सुहाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल वोग मैगजीन के कवर पर अभी तक सुपरस्‍टार्स और अपने काम से देश-दुनिया को फैन बना लेनेवाले चेहरों को सभी ने देखा है लेकिन पहली आर एक स्‍टार डॉटर सुहाना ने मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है.

सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि सुहाना को शाहरुख खान की बेटी होने का फायदा मिल रहा है और उन्‍होंने अभी तक इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू भी नहीं किया है. यह गलत है.

सुहाना की फोटोशूट की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रियांए दे रहे हैं. शाहरुख खान और गौरी खान ने भी अपनी बेटी के फोटोशूट का वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटोशूट के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि सुहाना जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाली हैं.

खैर यह पहली बार नहीं है जब सुहाना खान ट्रोल हो रही हैं. सुहाना ने फोटोशूट के दौरान एक इंटरव्‍यू में बताया कि, एक स्‍टारकिड होने के नाते कैसे उन्‍हें घर के बाहर स्‍ट्रगल करना पड़ता है. घर के अंदर सब चीजें बहुत अच्‍छी और सामान्‍य रहती है लेकिन घर के बाहर कई चुनौतियां का सामना करना पड़ता है क्‍योंकि लोगों को लगता है वो तुम्‍हें कैसे भी जज कर सकते हैं. खासतौर पर सोशल मीडिया पर.’

सुहाना ने आगे कहा,’ मेरे प्राइवेट इंस्‍टाग्राम से तसवीरें लीक हो जाती है और बहुत सारे लोग हमारे बारे में बात करते हैं. वो आपको सीधे तौर पर नहीं जानते और यह भी नहीं जानते कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं. इससे हमारे कॉन्फिडेंस लेवल पर खराब असर पड़ता है. मैं अक्‍सर खुद को समझाती हूं कि नफरत करनेवालों का काम नफरत करना ही है.’