VIDEO: फोटोशूट में कहर ढा रही हैं सुहाना खान, दिखा स्‍टनिंग लुक…

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनका लेटेस्‍ट फोटोशूट है. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव सुहाना ने बॉलीवुड में डेब्‍यू करने से पहले अपनी अच्‍छी खासी फैन-फ्लोविंग बना ली है. गौरी खान ने सुहाना की एक तसवीर शेयर की है जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 12:47 PM

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनका लेटेस्‍ट फोटोशूट है. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव सुहाना ने बॉलीवुड में डेब्‍यू करने से पहले अपनी अच्‍छी खासी फैन-फ्लोविंग बना ली है. गौरी खान ने सुहाना की एक तसवीर शेयर की है जिसमें वे वोग मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं. गौरी ने बेटी सुहाना की पहले फोटोशूट का वीडियो भी शेयर किया है.

सुहाना वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही है. फोटोशूट के दौरान वे बेहद कॉन्फिडेंट लग रही हैं. अपने पहले फोटोशूट को लेकर सुहाना बेहद एक्‍साइटिड हैं. गौरी ने इस फोटोशूट के लिए वोग इंडिया का धन्‍यवाद किया है.

इससे पहले जून के एडिशन में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर कब्जा कर चुकी हैं. जाह्नवी ने भी अपने वोग इंडिया फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही जाह्नवी के इस फोटोशूट ने काफी पसंद किया था. जाह्नवी फिल्म धड़क से इंडस्‍ट्रीट में इंट्री कर चुकी हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

हाल ही में जाह्नवी ने ईशान खट्टर के साथ फिल्‍मफेयर मैगजीन के लिए भी फोटोशूट करवाया है. जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे. अब सुहाना खान अपने फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.