जाह्नवी कपूर की अदाकारी के कायल हुए बोनी कपूर, लिया बड़ा फैसला

जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी फिल्‍म धड़क को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्‍म को देखने के बाद आम लोग और क्रिटिक्‍स तो उनके फैन हुए ही, खुद जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी अपनी बेटी के दीवाने हो गये हैं. बोनी को जाह्नवी की एक्टिंग इतनी पसंद आई है कि उन्‍होंने एक बड़ा फैसला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 7:38 AM

जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी फिल्‍म धड़क को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्‍म को देखने के बाद आम लोग और क्रिटिक्‍स तो उनके फैन हुए ही, खुद जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी अपनी बेटी के दीवाने हो गये हैं. बोनी को जाह्नवी की एक्टिंग इतनी पसंद आई है कि उन्‍होंने एक बड़ा फैसला कर लिया है. खबरों की मानें तो बोनी कपूर अपनी बेटी से इतना इंप्रेस हुए है कि उन्‍होंने जाह्नवी कपूर के साथ एक फिल्‍म बनाने का फैसला कर लिया है.

गौरतलब है कि बोनी कपूर जाह्नवी को अपने प्रोडक्‍शन हाउस से ही लॉन्‍च करना चाहते थे लेकिन श्रीदेवी के कहने पर उन्‍होंने करण जौहर को इजाजत दी कि वो जाह्नवी की पहली फिल्‍म बनायें.

यहां भी पढें : जब सनी लियोनी ने पहली बार देखी थी एडल्‍ट फिल्‍म

हांलाकि अब उन्‍हें ऐसा लगता है कि जाह्नवी को अपनी दूसरी फिल्‍म होम प्रोडक्‍शन से करनी चाहिए. बोनी कपूर के एक करीबी ने मीडिया को यह जानकारी दी कि, बोनी कपूर बेटी जाह्नवी के साथ जो फिल्‍म करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं वो धड़क से काफी अलग होगी. इस फिल्‍म में जाह्नवी का ग्‍लैमरस लुक दर्शकों को देखने को मिलेगा. बोनी कपूर जाह्नवी की इस फिल्‍म की शूटिंग बड़े स्‍तर पर करेंगे.

यहां भी पढें : मुझे और सारा अली खान को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: जाह्नवी कपूर

हालांकि अभी तक बोनी कपूर या उनके प्रोडक्‍शन हाउस की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.