भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, कहा- कभी-कभी मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इनदिनों फिल्‍मों से दूर है और इ‍नदिनों डांस रियेलिटी शो ‘डांस दीवाने’ को जज कर रही हैं. शो के दौरान हाल ही में माधुरी ने अपनी पर्सनल लाईफ से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे सुनकर सब चौंक गये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कहना है कि कभी-कभी उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 8:46 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इनदिनों फिल्‍मों से दूर है और इ‍नदिनों डांस रियेलिटी शो ‘डांस दीवाने’ को जज कर रही हैं. शो के दौरान हाल ही में माधुरी ने अपनी पर्सनल लाईफ से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे सुनकर सब चौंक गये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कहना है कि कभी-कभी उनके बच्‍चे उन्‍हें अहमियत नहीं देते. उन्‍होंने यह बात तब कही जब शो के प्रतिभागी किशन ने अपनी एक प्रस्‍तुति अपनी मां को समर्पित की.

शो के दौरान किशन की परफॉरमेंस देख वहां मौजूद लोग इमोशनल हो गये. परफॉरमेंस देने के बाद किशन ने कहा,’ मुझे अपनी मां को नजरअंदाज और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है.’

यहां भी पढ़ें : सोनाली बेंद्रे हुईं भावुक, कहा- तुमने तो रूला दिया! लव यू!

इसके बाद माधुरी ने कहा,’ कभी-कभी मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते हैं और उस मुझे बुरा लगता है जब मैं उन्‍हें बार-बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ जब मैं छोटी थी तो मैं भी ऐसा ही किया करती थी, लेकिन मैं मां हूं तो मुझे पता है कि ये कैसा लगता है. इस दुनिया में मां अपने बच्‍चे को लेकर हमेशा प्रोटेक्टिव होती है.’

बता दें कि माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी.साल 1999 में माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया लेकिन टीवी शो में बतौर जज माधुरी हमेशा नजर आती रही हैं.

यहां भी पढ़ें : मौनी रॉय ने ‘नैनों से बांधी कैसी डोर’, दीवाने हुए अक्षय कुमार

माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्‍द ही करण जौहर की फिल्‍म ‘कलंक’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में संजय दत्‍त भी है. दोनों की जोड़ी 21 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आयेगी. इस फिल्‍म के लिए पहले श्रीदेवी को कास्ट किया गया था लेकिन अचानक फरवरी में श्रीदेवी की मौत ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया. श्रीदेवी के जाने के बाद इस फिल्‍म के लिए माधुरी दीक्षित को कास्‍ट किया गया.