VIDEO : कटरीना के डांस मूव्स के आप भी हो जाएंगे दीवाने, देखें वीडियो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ उन सितारों में से एक हैं जिनके डांस मूव्स के फैन्स दीवाने हैं. ‘शीला की जवानी’, ‘कमली’ और ‘स्वैग से स्वागत’ जैसे गानों में कटरीना कैफ अपने डांस का जलवा लोगों को दिखा चुकीं हैं. फैन्स इन गानों में उनके मूव्स को खूब कॉपी भी करते नजर आते हैं. […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ उन सितारों में से एक हैं जिनके डांस मूव्स के फैन्स दीवाने हैं. ‘शीला की जवानी’, ‘कमली’ और ‘स्वैग से स्वागत’ जैसे गानों में कटरीना कैफ अपने डांस का जलवा लोगों को दिखा चुकीं हैं. फैन्स इन गानों में उनके मूव्स को खूब कॉपी भी करते नजर आते हैं. अब उनके डांस का एक और वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो चला है.
वीडियो में कटरीना एक गाने पर डांस का रिहर्सल करतीं नजर आ रहीं हैं. यह रिहर्सल कटरीना अपने दबंग रीलोडेड टूर में एक परफॉर्मेंस के लिए कर रही हैं. सलमान खान के साथ यह टूर दुनिया भर में दर्शकों को बॉलिवुड नंबर्स के साथ एंटरटेन करेगा.
यहां चर्चा कर दें कि दबंग रीलोडेड टूर में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल होंगी जिसका कॉन्सेप्ट सोहेल खान का है. इस विडियो को देखने के बाद फैन्स इस टूर में कटरीना के परफॉर्मेंस को लेकर और भी एक्साइटेड हो चुके हैं. आप भी देखें कटरीना का यह वीडियो…
