क्‍या ”संजू” में माधुरी दीक्षित का किरदार निभा रही हैं करिश्‍मा तन्‍ना, जानें अभिनेत्री ने क्‍या कहा ?

रणबीर कपूर की आनेवाली‍ फिल्‍म ‘संजू’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म है जिसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में सभी किरदारों की डिटेल्‍स सामने आ चुकी है लेकिन करिश्‍मा तन्‍ना के किरदार का रहस्‍य बरकरार रखा गया है. खबरों की मानें तो करिश्‍मा तन्‍ना फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 3:47 PM

रणबीर कपूर की आनेवाली‍ फिल्‍म ‘संजू’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म है जिसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में सभी किरदारों की डिटेल्‍स सामने आ चुकी है लेकिन करिश्‍मा तन्‍ना के किरदार का रहस्‍य बरकरार रखा गया है. खबरों की मानें तो करिश्‍मा तन्‍ना फिल्‍म में माधुरी दीक्षित का किरदार निभा रही हैं. हालांकि मेकर्स ने इस बारे में चुप्‍पी साध रखी है.

इसे लेकर चर्चा अब और तेज हो गई जब करिश्‍मा फिल्‍म के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर नजर नहीं आईं. कहा गया है कि मेकर्स करिश्‍मा के किरदार का खुलासा नहीं करना चाहते थे इसलिए ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर वे नहीं दिखीं.

स्‍पॉटब्‍वॉय.कॉम ने जब करिश्‍मा से उनके किरदार के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा,’ मैं ट्रेलर लॉन्‍च के इवेंट का हिस्‍सा नहीं हुई तो लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे. मैं बस इतना कह सकती हूं कि फिल्‍म में मैं एक महत्‍वपूर्ण किरदार निभा रही हूं. दुर्भाग्‍य से मैं अपने करेक्‍टर के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं कर सकती. राजकुमार हिरानी सर ने मुझे मानसिक तौर पर इस तरह के अटकलों को लेकर तैयार हुआ है और इसके लिए मुझे चेतावनी भी दी गई है. मैं इससे सरप्राइज नहीं हुई.’

करिश्‍मा ने आगे कहा,’ संजू पर मैं चुप हूं लेकिन मैं आपको यह कह सकती हूं कि मै माधुरी दीक्षित की बायोपिक करना पसंद करूंगी. जब भी ये बनेंगी और मुझे डांस करना भी पसंद है. वो एक दीवा हैं. आर्ट के लिए उनका पैशन उनके चेहरे पर दिखता है. हावभाव से बहुत कुछ कह देती है और नृत्‍य मुझे उसी तरह सुकून देता है.’