”संजू” के नये पोस्‍टर में दिखा रणबीर कपूर और सोनम कपूर का रोमांस

संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म ‘संजू’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है.फिल्‍म में रणबीर कपूर, संजय दत्‍त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म तभी से खबरों में हैं जब से फिल्‍म की घोषणा हुई है. हाल ही में फिल्‍म का टीजर जिसमें रणबीर हूबहू संजू बाबा की तरह लग रहे हैं. ‘संजू’ के मेकर्स रणबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 9:21 AM

संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म ‘संजू’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है.फिल्‍म में रणबीर कपूर, संजय दत्‍त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म तभी से खबरों में हैं जब से फिल्‍म की घोषणा हुई है. हाल ही में फिल्‍म का टीजर जिसमें रणबीर हूबहू संजू बाबा की तरह लग रहे हैं. ‘संजू’ के मेकर्स रणबीर के अलग-अलग लुक को साझा करते आये हैं, अब फिल्‍म का नया पोस्‍टर सामने आया है जिसमें रणबीर के साथ सोनम कपूर नजर आ रही हैं.

यह पोस्‍टर हमें 80 की दशक में लेकर जाता है जब संजय दत्‍त 20-21 साल के हुआ करते थे. रणबीर और सोनम रेट्रो फील दे रहे हैं. बता दें कि सोनम, रणबीर की लव इंटरेस्‍ट बनी हुई हैं.

सोनम के किरदार के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन वो संजय दत्‍त की किसी गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्‍म में परेश रावल संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त, मनीषा कोईराला मां नरगिस दत्‍त और दीया मिर्जा पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त का किरदार निभानेवाली हैं. इनके अलावा भी फिल्‍म में कई नामचीन सितारे हैं.

बता दें कि संजू का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था जिसमें रणबीर कपूर, संजय दत्‍त के अलग-अलग रूप में नजर आये और उन्‍होंने बताया कि कैसे वो जिंदगी के दोनों पहलुओं को देख चुके हैं. कैसे वो भटक चुके है ? संभल चुके हैं, जेल की चारदीवारी में सजा काट चुके हैं. रणबीर ने काफी हद तक संजय दत्‍त के लुक में खुद को ढाला है.

फिल्‍म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज करने की तारीख का भी खुलासा कर दिया है. फिल्‍म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जायेगा. फिल्‍म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.