आसाराम और पीएम मोदी की तसवीरें सोशल मीडिया पर, भड़के फरहान अख्‍तर, कह दी ये बात…

अभिनेता फरहान अख्‍तर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखते आये हैं. हर मुद्दे पर उन्‍होंने मजबूती से अपना पक्ष रखा है. इस बार भी फरहान ने कुछ ऐसा ही किया है. जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग से बलात्‍कार मामले में आसाराम को दोषी करार दिया है. इसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2018 4:42 PM

अभिनेता फरहान अख्‍तर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखते आये हैं. हर मुद्दे पर उन्‍होंने मजबूती से अपना पक्ष रखा है. इस बार भी फरहान ने कुछ ऐसा ही किया है. जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग से बलात्‍कार मामले में आसाराम को दोषी करार दिया है. इसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग आसाराम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर कर रहे हैं जिसे लेकर फरहान अख्‍तर भड़क गये हैं.

फरहान अख्‍तर ने ट्वीट किया,’ तो आसाराम एक चाईल्‍ड रेपिस्‍ट है और दोषी करार दिया गया है. लेकिन क्‍या लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी तसवीरों को शेयर करना बंद कर सकते हैं.’

उन्‍होंने ट्वीट में आगे लिखा,’ किसी व्‍यक्ति के साथ खड़े होना या उसका संरक्षण करना वो भी उस समय जब उसके अपराधों से पर्दा उठा न हो, कोई क्राइम नहीं है. निष्‍पक्ष रहें और इस बात को समझें कि वह भी हमारी तरह उनकी इस सच्‍चाई को नहीं जानते थे.’ फरहान का यह बयान आसाराम को दोषी करार दिये जाने के बाद आया है.

बता दें कि जोधपुर की एक अदालत ने कथावाचक आसाराम को नाबालिग से बलात्कार के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया और उम्र कैद की सजा सुनायी. अन्य दो दोषियों (शिल्पी और शरद ) को कोर्ट ने 20-20 साल की सजा दी.

आपको बता दें कि पीड़िता ने आसाराम पर उसे जोधपुर के नजदीक मनाई इलाके में आश्रम में बुलाने और 15 अगस्त 2013 की रात उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version