रितिक-कैटरीना फिर एकसाथ, ”बैंग बैंग” के सीक्‍वल पर काम शुरू

रितिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी अंतिम बार साल 2014 की फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आये थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अब दोनों की जोड़ी एकबार फिर इसके सीक्‍वल में नजर आ सकती हैं. फिल्‍म का नाम ‘बैंग बैंग रीलोडिड’ होगा और मेकर्स ने यह टाइटल रजिस्‍टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 5:04 PM

रितिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी अंतिम बार साल 2014 की फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आये थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अब दोनों की जोड़ी एकबार फिर इसके सीक्‍वल में नजर आ सकती हैं. फिल्‍म का नाम ‘बैंग बैंग रीलोडिड’ होगा और मेकर्स ने यह टाइटल रजिस्‍टर भी करवा लिया है. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करना अभी बाकी है.

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा,’ ‘बैंग बैंग मेकर्स ने इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म का नाम बैंग बैंग रीलोडेड होगा. रितिक और कटरीना फिर से इसका हिस्सा हो सकते हैं.’ बता दें ‘बैंग-बैंग’, टॉम क्रूज और कैमरन डियाज स्टारर ‘नाइट एंड डे’ का रीमेक थी.

रितिक और कैटरीना इससे पहले जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में नजर आये थे. पिछले साल सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की ‘ए जेंटलमैन’ को बैंग बैंग का सीक्‍वल समझा लिया गया था. लेकिन मेकर्स ने यह साफ कर दिया था कि यह फिल्‍म बैंग बैंग का सीक्‍वल नहीं है.

फिलहाल रितिक इनदिनों आनेवाली फिल्‍म सुपर 30 की शूटिंग में बिजी है. इसके बाद वे ‘कृष 4’ में भी काम करना शुरू करेंगे जो साल 2020 में रिलीज होगी. वहीं कैटरीना आनंद एल रॉय की फिल्‍म ‘जीरो’ और विजय कृष्‍ण आचार्य की फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ को लेकर बिजी है.