Photos : बेटी के बर्थडे पर एक्‍स हसबैंड संग दिखीं करिश्‍मा कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर और उनके पूर्व पति संजय कपूर की बेटी समायरा 13 साल की हो गई हैं. 11 मार्च को समायरा ने अपना जन्‍मदिन मनाया. बेटी के इस खास दिन को न सिर्फ करिश्‍मा ने बल्कि पिता संजय कपूर ने भी सेली‍ब्रेट किया. करिश्‍मा और संजय भले ही अलग हो चुके हों लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 12:59 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर और उनके पूर्व पति संजय कपूर की बेटी समायरा 13 साल की हो गई हैं. 11 मार्च को समायरा ने अपना जन्‍मदिन मनाया. बेटी के इस खास दिन को न सिर्फ करिश्‍मा ने बल्कि पिता संजय कपूर ने भी सेली‍ब्रेट किया. करिश्‍मा और संजय भले ही अलग हो चुके हों लेकिन अपने बच्‍चों समायरा और कियान की खुशी को पूरा ख्‍याल रखते हैं.

सोशल मीडिया पर बर्थडे की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें संजय कपूर बेटी समायरा संग मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. करिश्‍मा ने बेटी समायरा के साथ एक तसवीर भी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. संजय कपूर और समायरा की एक सेल्‍फी भी वायरल हो रही है.

करिश्‍मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ साल 2003 में शादी की थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच खटास पैदा होने लगी. कुछ समय एकदूसरे से अलग रहने के बाद साल 2016 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. संजय से करिश्‍मा के दो बच्‍चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान.

तलाक के बाद समायरा और कियान की कस्‍टडी करिश्‍मा को मिली है. करिश्‍मा इनदिनों एक्टिंग करियर से दूरी बनाकर बच्‍चों को पूरा समय दे रही हैं. अक्‍सर वे अपने बच्‍चों के साथ कई इवेंट्स और बॉलीवुड पार्टियों में नजर आती हैं.

बता दें कि संजय कपूर ने करिश्मा से तलाक के बाद मॉडल प्रिया सचदेवा से शादी कर ली थी.