तो क्‍या जाह्नवी के बर्थडे की शॉपिंग के लिए दुबई में रुक गई थीं श्रीदेवी ?

बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा श्रीदेवी ने 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में आखिरी सांस ली थी. बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई पहुंची थी. समारोह खत्‍म होने के बाद उन्‍होंने कुछ दिन दुबई में ही रुकने का प्‍लान बनाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 3:37 PM

बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा श्रीदेवी ने 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में आखिरी सांस ली थी. बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई पहुंची थी. समारोह खत्‍म होने के बाद उन्‍होंने कुछ दिन दुबई में ही रुकने का प्‍लान बनाया था. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के हवाले से कोमल नाहटा ने ब्‍लॉग में लिखा, श्रीदेवी के रुकने की वजह बेटी जाह्नवी के लिए शॉपिंग करना था. जानें ये बातें भी…

कोमल नाहटा ने बोनी कपूर से बातचीत के आधार पर बताया कि आखिर उस दिन श्रीदेवी के साथ कमरा नंबर 2201 में क्‍या हुआ था और रुकने की वजह क्‍या थी ? कोमल नाहटा ने बताया था कि श्रीदेवी के पास बेटी जाह्नवी की शॉपिंग के लिए एक लंबी लिस्‍ट थी. यह लिस्‍ट उनके मोबाइल पर सेव थी.

हालांकि इस बात का पता नहीं चला है कि श्रीदेवी खासतौर से जाह्नवी के बर्थडे के लिए ही शॉपिंग करनेवाली थी. जाह्नवी का 6 मार्च को 21वां जन्‍मदिन है. ऐसे में माना जा रहा है कि शायद श्रीदेवी बेटी के बर्थडे की शॉपिंग करने के लिए दुबई में रुक गई थीं और उनके साथ यह हादसा हो गया.

बोनी कपूर ने अपने दोस्‍त और फिल्‍म क्रिटिक कोमल नाहटा को उस शाम की भी पूरी दास्‍तान सुनाई थीं. श्रीदेवी के निधन को 10 दिन हो गये हैं. खबरों के अनुसार परिवार उसी तरह से जाह्नवी को सरप्राइज देने का प्‍लान कर रहा है जिस तरह श्रीदेवी सेलीब्रेट करना चाहती थीं.