नयी कार को लेकर सुर्खियों में नेहा कक्‍कड़, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप

बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर नेहा कक्‍कड़ एकबार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों वे यारियां एक्‍टर हिमांश कोहली संग अपनी कुछ तसवीरों को लेकर चर्चा में आई थीं. कहा जा रहा था दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस बार नेहा के लाइमलाइट में आने को कारण उनकी नयी कार है. हालांकि इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 1:17 PM

बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर नेहा कक्‍कड़ एकबार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों वे यारियां एक्‍टर हिमांश कोहली संग अपनी कुछ तसवीरों को लेकर चर्चा में आई थीं. कहा जा रहा था दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस बार नेहा के लाइमलाइट में आने को कारण उनकी नयी कार है. हालांकि इन सितारों के लिए कार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कार इतनी महंगी है कि इसकी कीमत जानकार आप हैरान रह जायेंगे.

नेहा ने न्यू कार Mercedes-Benz GLS 350 खरीदी है, जिसकी कीमत 95.72 लाख है. उन्‍होंने कार की चाबी लेते हुए तसवीर भी शेयर की है जिसमें वे बेहद खुश लग रही हैं. नेहा की इस तसवीर पर लोगों के कई तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. लोग उन्‍हें बधाई दे रहे हैं और कई यूजर्स का कहना है कि इस कीमत में कोई भी व्यक्ति शहर के पॉश इलाके में बढ़िया 2 घर खरीद सकता है.

नेहा की नयी कार चर्चा का विषय बन गई है. नेहा की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे इन दिनों यंगस्टर्स की पसंद बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही उनका गाना ‘छोटे-छोटे पैग’ रिलीज़ हुआ था जो काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा ‘मिले हो तुम हमको, माही वे, नैना’ काफी हिट हुए थे.