आलिया ने दी कैटरीना कैफ को सलाह, कहा- जिम छोड़कर लड़कों पर…

बॉलीवुड में कई अभिनेत्र‍ियों के बीच कई बार कैटफाइट देखने को मिलती है, लेकिन कुछ एक्‍ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो एकदूसरे पर जान छिड़कती हैं. इस लिस्‍ट में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम शामिल है. कैटरीना और आलिया शानदार अभिनेत्र‍ियां होने के साथ-साथ अच्‍छी दोस्‍त भी हैं. हाल ही में एक टॉक शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 3:23 PM

बॉलीवुड में कई अभिनेत्र‍ियों के बीच कई बार कैटफाइट देखने को मिलती है, लेकिन कुछ एक्‍ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो एकदूसरे पर जान छिड़कती हैं. इस लिस्‍ट में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम शामिल है. कैटरीना और आलिया शानदार अभिनेत्र‍ियां होने के साथ-साथ अच्‍छी दोस्‍त भी हैं. हाल ही में एक टॉक शो के दौरान आलिया ने कैटरीना को खास सलाह दी है. दरअसल जब नेहा धूपिया के शो में मौजूद दोनों अभिनेत्र‍ियों को एक दूसरे को लव एडवाइज़ देने के लिए कहा तो दोनों के जवाब मजेदार थे.

आलिया ने कैटरीना को सलाह दी कि वो जिम छोड़कर लड़कों पर फोकस करना शुरू कर देनी चाहिये. जिसके बाद कैटरीना का जवाब था कि मैं खुद से पहले आलिया की शादी होने का इंतजार कर रही हूं. बता दें कि पिछले दिनों दोनों एक्‍ट्रेसेस को एकसाथ जिम जाते और पार्टी करते देखा गया था.

जब दोनों अभिनेत्र‍ियों से एकदूसरे के बारे में खराब बात का जिक्र करने के लिए कहा गया तो आलिया ने बड़े बिंदास अंदाज में कहा, कैटरीना के बारे में सबसे नापसंद चीज जो लगती है कि वो कभी भी एक बात पर टिकीं नहीं रहतीं.

इस पर कैटरीना ने कहा, उन्‍हें लगता है कि आलिया को थोड़ा और उदार होना चाहिए. इसके अलावा कुछ आलोचकों के साथ अपने कुछ पुरस्‍कार भी खुद लेने की जगह मेरे लिए छोड़ देना चाहिए.