सुशांत सिंह ने ”सोनचिरैया” के लिए धरा डकैतों वाला लुक, यूजर्स ने कहा – गब्‍बर वाला लुक…

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत इंडस्‍ट्री के ऐसे अभिनेता बन गये हैं जो अपनी किसी ने किसी फिल्‍म की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्‍होंने पर्दे पर महेंद्र सिंह धौनी से लेकर ब्‍योमकेश बख्‍शी तक का किरदार बखूबी निभाया है. अब उनका डकैत वाला लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 12:35 PM

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत इंडस्‍ट्री के ऐसे अभिनेता बन गये हैं जो अपनी किसी ने किसी फिल्‍म की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्‍होंने पर्दे पर महेंद्र सिंह धौनी से लेकर ब्‍योमकेश बख्‍शी तक का किरदार बखूबी निभाया है. अब उनका डकैत वाला लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्‍म में सुशांत पहली बार भूमि पेडनेकर संग स्‍क्रीन शेयर करेंगे. सुशांत के इस लुक को देखकर आपको फिल्‍म ‘पान सिंह तोमर’ के इरफान खान की याद जरूर आ जायेगी.

अब आप यह सोच रहे होंगे कि सुशांत ने यह लुक किस फिल्‍म के लिए धरा है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्‍होंने लिखा,’ सुशांत सिंह राजपूत एक नये सफर के लिए तैयार हैं. देखिये अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्‍म ‘सोनचिरैया’ में उनका फर्स्‍टलुक.’ सुशांत ने यह तसवीर अपने अकाउंट पर शेयर की है और फिल्‍म का नाम भी साझा किया है.

शेयर की गई तसवीर में सुशांत सिंह ने माथे पर टीका लगाया है और खाकी वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. वे कुर्सी में बैठे हुए हैं और उनकी एक बाजू की तरफ राइफल और दूसरे बाजू की तरफ मग रखा हुआ है. सुशांत के फैंस के लिए उनका यह लुक किसी सरप्राइज से कम नहीं हैं. फिल्‍म की कहानी के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है.

इसके अलावा सुंशात अपनी फिल्‍म ‘केदारनाथ’ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए थे. फिल्‍म में वे सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान संग नजर आयेंगे. सारा इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही है. पिछले दिनों ही फिल्‍म की शूटिंग केदारनाथ में चल रही थी. वे अपनी एक और फिल्‍म ‘चंदा मामा दूर के’ में एस्‍ट्रोनोट का किरदार निभाते नजर आयेंगे.