ननद के फंक्‍शन में स्‍टनिंग रेड आउटफिट में दिखीं करीना कपूर, See Photos

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान इनदिनों अपने बेटे तैमूर संग क्‍वालिटी टाइम बिताने के अलावा आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. अक्‍सर करीना एक साल के होने जा रहे अपने बेटे तैमूर के साथ स्‍पॉट की जाती हैं. हाल ही में करीना फैमिली फंक्‍शन में पूरे परिवार संग नजर आईं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 11:24 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान इनदिनों अपने बेटे तैमूर संग क्‍वालिटी टाइम बिताने के अलावा आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. अक्‍सर करीना एक साल के होने जा रहे अपने बेटे तैमूर के साथ स्‍पॉट की जाती हैं. हाल ही में करीना फैमिली फंक्‍शन में पूरे परिवार संग नजर आईं. मौका था उनकी ननद सोहा अली खान की किताब ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस’ के लॉन्‍च का, जहां पूरा खान परिवार एकसाथ दिखा.

इस मौके पर करीना कपूर पर जाकर निगाहें थम गई, वे रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. डिजायनर बिभु मोहपात्रा की फ्रेंट कट डिजाइन ड्रेस में करीना जंच रही थी. उन्‍होंने अपने लुक को ब्‍लैक हिल्‍स और न्‍यूड लिपिस्टिक से कंप्‍लीट किया था. खुले बालों में मुस्‍कुराती करीना से नजर हटा पाना मुश्किल था.

सोहा अली खान की ऑटोबायोग्राफी ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस’ की लॉन्चिंग के मौके पर शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, कुणाल खेमू और सबा अली खान मौजूद थे जो मीडिया से भी रूबरू हुए. इन सभी ने फैमिली फोटोज के लिए पोज भी दिए जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई है.

करीना इनदिनों फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. फिल्‍म में उनके अलावा सोनम कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी मूख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म की कहानी चार दोस्‍तों की है जो एक शादी में जाती हैं और वहां से उनकी लाईफ बदल जाती है.