रेस 3 को लेकर दबाव में हैं डेजी शाह

मुंबई : रेस 3 में काम कर रही अभिनेत्री डेजी शाह की तुलना भले ही इस नाम से आई पिछली फिल्मों की अभनेत्रियों कटरीना कैफ और दीपिका पदुकोण के साथ की जा रही हो, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पडता. जय हो की अभिनेत्री डेजी का कहना है कि इस बात को लेकर उसपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 3:44 PM

मुंबई : रेस 3 में काम कर रही अभिनेत्री डेजी शाह की तुलना भले ही इस नाम से आई पिछली फिल्मों की अभनेत्रियों कटरीना कैफ और दीपिका पदुकोण के साथ की जा रही हो, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पडता. जय हो की अभिनेत्री डेजी का कहना है कि इस बात को लेकर उसपर कुछ दबाव तो है, लेकिन वह इसे सहज तरीके से ले रही हैं.

अभिनेत्री का कहना है, थोडा दबाव है लेकिन यह बेहतर तरीके का है. कटरीना और दीपिका बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं और वे इंडस्टरी की डिवा हैं. ऐसे में मैं उनसे प्रेरणा लेती हूं, और आशा करती हूं कि अतीत में उन्होंने जो काम किया है, उसके मुकाबले में मैं भी कुछ ठीक-ठाक काम कर सकूं.
रेस 3 इस सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसमें सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, सकेब सलीम, बॉबी देओल और फ्रेडी दारुवाला नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन डांस डायरेक्टर रेमो डि सूजा कर रहे हैं. पहली दो फिल्मों का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था.