गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले अक्षय कुमार, ये थी मुलाकात की वजह

नयी दिल्‍ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार से भेंट की. उन्‍होंने सेना की मदद के लिए अक्षय कुमार के प्रयासों की सराहना की. राजनाथ सिंह ने अपनी और अक्षय एक तसवीर ट्विटर शेयर की है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ अक्षय कुमार से मुलाकात. भारत के बड़े दिल वाले परिवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 11:36 AM

नयी दिल्‍ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार से भेंट की. उन्‍होंने सेना की मदद के लिए अक्षय कुमार के प्रयासों की सराहना की. राजनाथ सिंह ने अपनी और अक्षय एक तसवीर ट्विटर शेयर की है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ अक्षय कुमार से मुलाकात. भारत के बड़े दिल वाले परिवारों के लिए उनके समर्थन की प्रशंसा करते हैं.’

अक्षय ने राजनाथ सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,’ आपके बिना इनमें से कुछ भी संभव नहीं था. भारत के वीर को साकार करने के लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे.’

बता दें अक्षय अक्‍सर शहीद जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए आगे रहते हैं. पिछले दिनों छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में नक्‍सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गये थे. उन्‍होंने इन शहीदों के परिवार वालों को 1.08 करोड़ रुपये की मदद की थी. सीआरपीएफ की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई थी कि अखय ने हर शहीद के परिवार वाले को 9-9 लाख रुपये की मदद की थी.

उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर क्षेत्र में 103 शहीदों के परिवारों को दिवाली के अवसर पर एक विशेष उपहार दिया. ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ अभिनेता ने हर परिवार को 25 हजार रुपये के चेक के साथ दिल को छू जाने वाला एक प्यारा सा संदेश दिया.

इससे पहले भी कई बार अक्षय कुमार भारत के वीरों और किसानों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा चुके हैं. अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘पैडमैन’ और ‘2.0’ में नजर आनेवाले हैं.