”गोलमाल अगेन” की बंपर कमाई, 4 दिन में 100 करोड़ के पार

रोहित शेट्टी की हॉरर-कॉमेडी फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब साबित हुई है. इसका सबूत यह है कि मल्‍टीस्‍टारर इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने रविवार तक 87.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. सोमवार को फिल्‍म ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 3:59 PM

रोहित शेट्टी की हॉरर-कॉमेडी फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब साबित हुई है. इसका सबूत यह है कि मल्‍टीस्‍टारर इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने रविवार तक 87.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. सोमवार को फिल्‍म ले 16.04 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्‍म की कुल कमाई 103.64 करोड़ की कमाई कर ली है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्‍म ने 100 करोड़ के जादुई आक़ड़े का पार कर लिया है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार) 30.14 करोड़ रुपये, दूसरे दिन (शनिवार) 28.37 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 29.09 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 16.04 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 103.64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

आकड़ों की बात करें, तो फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन 30.14 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया. इस फिल्‍म ने शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ और वरुण धवन स्टारर ‘जुड़वा-2’ को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में मात दे दी थी. फिल्‍म ने ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘रईस’, ‘काबिल’ और टॉयलेट एक प्रेम कथा समेत कई फिल्‍मों से ज्‍यादा थी.

‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तब्‍बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपडे, कुणाल खेमू, जॉनी लीवर, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं. यह ‘गोलमाल’ की चौथी सीरीज़ है.