टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्र‍ियों ने ऐसे मनाया करवा चौथ, देखें तसवीरें

मुंबई: देशभर में करवा चौथ का त्‍योहार धूम-धाम से मनाया गया. सहागिनों से पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा और चांद को देखकर व्रत तोड़ा, ऐसे में बॉलीवुड और टीवी सेलीब्रिटीज भी इस जश्‍न का हिस्‍सा बने. रिया सेन और मोनालीसा ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा. दोनों की शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:14 AM

मुंबई: देशभर में करवा चौथ का त्‍योहार धूम-धाम से मनाया गया. सहागिनों से पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा और चांद को देखकर व्रत तोड़ा, ऐसे में बॉलीवुड और टीवी सेलीब्रिटीज भी इस जश्‍न का हिस्‍सा बने. रिया सेन और मोनालीसा ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा. दोनों की शादी इसी साल हुई है. दोनों अभिनेत्र‍ियों की खूबसूरत तसवीरें सामने आई है.

इसके अलावा अनिल कपूर की पत्‍नी सुनीता कपूर ने भी अपने घर पर खास आयोजन किया था, जिसमें श्रीदेवी, शिल्‍पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी, संजय कपूर की पत्‍नी महीप संधू, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे शामिल हुए. सुनीता कपूर के घर पर वरुण धवन की मां करुणा धवन और भाभी जाह्नवी धवन भी मौजूद रहीं.

मोनालीसा ने विक्रांत सिंह राजपूत के साथ बिग बॉस के पिछले सीजन में शादी कर ली थी. करवा चौथ के मौके पर मोनालीसा पारंपरिक ड्रेस में नजर आई. वहीं अभिनेत्री रिया सेन ने इस साल अगस्‍त महीने में शिवम तिवारी से शादी की थी. उन्‍होंने भी पति की लंबी उम्र के व्रत रखा और पूजा-अर्चना की. रिया सेन की पति संग तसवीरें सामने आई है जिसमें उन्‍होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है.


अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा संग तस्‍वीर शेयर की है. इसके अलावा दूसरी फोटोज़ में बाकी अभिनेत्र‍ियां भी नजर आ रही हैं. सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वरुण धवन की भाभी और डायरेक्टर रोहित धवन की पत्नी जाह्नवी यहां लाइट पिंक कलर के सलवार सूट में दिखीं.


दिव्‍यांका त्रि‍पाठी ने भी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा. विवेक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी दिव्यांका के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा- ‘चांद मेरे पास खड़ा है. आकाश बारिश से भरा है, इसलिए व्रत इंटरनेट पर चांद को देखकर तोड़ना पड़ा.’

मां बनने के बाद टीवी सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह ने भी अपने पति रोहिज राज गोयल के लिए व्रत रखा.

क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने भी व्रत रखा. हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर गीता की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा- थैंक्यू बीवी. हैप्पी करवा चौथ. अब खाओ पीओ मौज करो. मुझे पता है बहुत भूख लगी होगी.