#Pink: तापसी पन्‍नू के बाद अब सोशल मीडिया पर TROLL हो गये अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्‍नू ने हाल ही में एक बिकनी फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो गईं थीं. वहीं अब महानायक अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल हाल ही में फिल्‍म ‘पिंक’ ने एक साल पूरे किये, जिसे मनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 1:21 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्‍नू ने हाल ही में एक बिकनी फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो गईं थीं. वहीं अब महानायक अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल हाल ही में फिल्‍म ‘पिंक’ ने एक साल पूरे किये, जिसे मनाने के लिए अमिताभ बच्‍चन ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट की. लेकिन इसके बाद ही विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, साल 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ महिलाओं के अधिकारों पर आधारित एक फिल्म थी जिसे काफी सराहा गया था और इस फिल्‍म ने कई बड़े अवॉर्ड्स भी झटके थे.

अमिताभ ने ‘पिंक’ की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पिंक की टीम.. सब एक फ्रेम में.. सब स्वतंत्र.. नेशनल अवॉर्ड विनर्स..’. इसके बाद ही यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल‍ करना शुरू कर दिया. दरअसल इस तसवीर में फिल्‍म की एक भी हीरोईन नजर नहीं आई, जिसपर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. अमिताभ बच्‍चन कई यूजर्स के निशाने पर आ गये. बता दें कि इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्हाड़ी और एंड्रिया तेरियांग मुख्‍य भूमिका में थी.


https://twitter.com/rahulverma08/status/908979734792495104