”पापा आप जेल गये थे?” संजय दत्‍त ने शेयर की कई भावुक कर देनेवाली बातें…

बॉलीवुड के ‘मुन्‍नाभाई’ संजय दत्‍त की जिंदगी कई उतार-चढ़ावों से होकर गुजरी. आज भी वे जब उन मुश्किल दिनों को याद करते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती है. वो कभी नहीं चाहते कि उनकी दुखद जिंदगी का असर उनपर पड़े और उनका बेटा उनके जैसा बनें. हाल ही में उन्‍होंने एक वेबसाइट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 9:43 AM

बॉलीवुड के ‘मुन्‍नाभाई’ संजय दत्‍त की जिंदगी कई उतार-चढ़ावों से होकर गुजरी. आज भी वे जब उन मुश्किल दिनों को याद करते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती है. वो कभी नहीं चाहते कि उनकी दुखद जिंदगी का असर उनपर पड़े और उनका बेटा उनके जैसा बनें. हाल ही में उन्‍होंने एक वेबसाइट को दिये अपने इंटरव्‍यू में अपने बच्‍चों और पत्‍नी मान्‍यता के बारे में कई खुलासे किये. उन्‍होंने बताया कि वो हमेशा मान्‍यता को कहते थे कि वे बच्‍चों को लेकर उनसे मिलने जेल न आये क्‍योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके बच्‍चे उन्‍हें जेल का पोशाक में देखें.

संजय दत्‍त ने कहा, ‘जब बच्‍चे मान्‍यता से मेरे बारे में पूछते हैं तो वो उन्‍हें बताती थी कि मैं शूटिंग पर गया हूं. आजकल के बच्‍चे बहुत समझदार और स्‍मार्ट हैं. वे अक्‍सर मान्‍यता से मुझसे फोन पर बात कराने की जिद करते थे लेकिन मान्‍यता यह कहकर उन्‍हें टाल देती थी कि पापा पहाड़ों पर शूटिंग करने गये हैं वहां नेटवर्क नहीं होता और हमारी बात नहीं हो पाती.’ संजय दत्‍त ने बताया कि जेल मे सजा काटने के दौरान उनका परिवार बहुत तकलीफों में रहा.

संजय दत्‍त ने बताया कि, जब वे जेल में सजा काट रहे थे तो उन्‍हें 15 दिन में एकबार फैमिली से बात करने की इजाजत थी. इस समय ही वे बच्‍चों से बात कर पाते थे. उन्‍होंने आगे बताया,’ जब मैं जेल से सजा पूरी कर घर आया तो बच्‍चे ने पूछा ‘पापा आप जेल गये थे?’ इसका जवाब देते हुए मैंने कहा- हां मैं जेल गया था लेकिन मैं इसकी वजह तब आपको बताऊंगा जब आप बड़े हो जायेंगे.’

बता दें कि साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाके मामले में संजय दत्‍त को अवैध हथियार रखने के मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी.
बताते चलें कि संजय दत्‍त इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘भूमि’ के प्रमोशन में बिजी हैं. जेल से लौटने के बाद संजय दत्‍त की यह कमबैक फिल्‍म है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्‍म में उन्‍होंने एक पिता की भूमिका निभाई है और उनकी बेटी की भूमिका में अदिति राव हैदरी नजर आयेंगी. फिल्‍म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.