#KedarnathFirstlook: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने शुरू की शूटिंग, तसवीर…

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘केदारनाथ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसा इसलिए भी क्‍योंकि इस फिल्‍म से सैफ अली खान की बेटी सारा बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं और दूसरा इस फिल्‍म में दर्शकों को फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. दर्शकों की उत्‍सुकता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 12:19 PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘केदारनाथ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसा इसलिए भी क्‍योंकि इस फिल्‍म से सैफ अली खान की बेटी सारा बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं और दूसरा इस फिल्‍म में दर्शकों को फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. दर्शकों की उत्‍सुकता को देखते हुए फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्‍टर बेहद एटरेक्टिव लग रहा है जिसमें एकसाथ कई चीजों को दर्शाया गया है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर हैं. फिल्‍म के एनाउंस होने के कुछ समय बात से ही सुशांत और सारा की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

फिल्‍म के पहले लुक में सुशांत और सारा की कैमेस्‍ट्री को ‘केदारनाथ’ की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर को खुद सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, विश्‍वास की एक यात्रा…और प्‍यार. हमें जॉइन करें केदारनाथ के फर्स्ट लुक में.’ फिल्‍म के सिलसिले में कुछ दिनों पहले ही सुशांत और सारा ने एकदूसरे से मुलाकात की थी जिसकी तसवीरें खूब वायरल हुई थी. फिल्‍म की शूटिंग 5 सितंबर से शुरू हो चुकी है.

https://twitter.com/itsSSR/status/904882404417867776

पोस्‍टर में केदारनाथ मंदिर के अलावा भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा और दो प्‍यार करनेवाले जोड़े की परछाई भी नजर आ रही है. इसके अलावा गंगा में तैरती नाव, हिमालय की चोटी और भगवान शिव का त्रिशूल नजर आ रहा है. इस फिल्‍म का टैगलाइन है लव इज पिलग्रिम यानि प्रेम तीर्थयात्री है.

बता दें कि अभिषेक कपूर, सुशांत सिंह राजपूत के साथ आगामी फिल्‍म ‘काय पो छे’ में काम कर चुके हैं. वे दोबारा उनके साथ काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इससे पहले कपूर ने एक ट्वीट किया था और कैप्‍शन में लिखा था,’ फिल्म ‘काई पो छे’ में इस शानदार अभिनेता की खोज की. उनमें काम करने की भूख है और वह पहले से भी बेहतर कर रहे हैं. सुशांत ने जवाब में लिखा, ‘मैं आपके साथ एक बार फिर काम करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता! जय भोलेनाथ..’केदारनाथ’.’


https://twitter.com/itsSSR/status/904559777035935744