#NewtonTrailer: राजकुमार राव की शानदार वापसी, जानें कब होगी रिलीज ?

फिल्‍म ‘बरेली की बर्फी’ में अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए तारीफें बटोर रहें अभिनेता राजकुमार राव की आगामी फिल्‍म ‘न्‍यूटन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में राजकुमार राव का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. यूट्यूब पर इसे Eros Now के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 4:06 PM

फिल्‍म ‘बरेली की बर्फी’ में अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए तारीफें बटोर रहें अभिनेता राजकुमार राव की आगामी फिल्‍म ‘न्‍यूटन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में राजकुमार राव का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. यूट्यूब पर इसे Eros Now के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. कुछ ही मिनटों में इस ट्रेलर को हजारों लोग देख चुके हैं. 2 मिनट 56 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक ऐसे शख्‍स की कहानी को दिखाया गया है जो इलेक्‍शन के नाम पर हो रहे मजाक को रोकना चाहता है.

ट्रेलर में काफी कुछ दिखाया गया है. फिल्‍म में राजकुमार राव के अलावा संजय मिश्रा और पंकज त्र‍िपाठी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म का निर्देशन अमित वी मसुर्कर ने किया है. फिल्‍म की कहानी एक आम जिंदगी जी रहे सरकारी क्‍लर्क की है. नक्‍सलवाद से जूझ रहे छत्‍तीसगढ़ के एक छोटे से गांव में उसे चुनाव के दौरान काम करना है. इस दौरान उसके सामने कई खतरनाक चुनौतियां आती है, इनसे वो कैसे निपटता है ? ऐसी परिस्थिति में कैसे वह काम करता है? इसी की कहानी ‘न्‍यूटन’ में दिखाई गई है.

राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके ‘राब्‍ता’ अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग करना उनकी जिंदगी के सबसे शानदार अनुभवों में एक था. फिल्‍म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.