#SocialMedia: राम रहीम को ”शुभकामनाएं” देकर फंसे मीका सिंह, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी घिरे…

साध्वी से रेप केस मामले में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया. हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. सोशल मीडिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 10:23 AM

साध्वी से रेप केस मामले में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया. हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. सोशल मीडिया पर लोग गुरमीत राम रहीम और उनके समर्थकों के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से सिंगर मीका सिंह अपने ट्वीट को लेकर एकबार फिर निशाने पर आ गये हैं. राम रहीम पर आये फैसले से ठीक पहले मीका ने ट्वीट करके उन्हें शुभकामनाएं तक दे डाली थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्‍हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी सोशल मीडिया पर घिर गये हैं.


https://twitter.com/NutanChaudhary6/status/901013734503596033

दरअसल शुक्रवार को सिर्फ मीका सिंह ही नहीं सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गये. शुक्रवार को सिद्धार्थ की फिल्‍म ‘अ जेंटलमैन’ रिलीज हुई वहीं दूसरी तरफ गुरमीत राम रहीम पर फैसला भी आया. गुरमीत राम रहीम के समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरे हुए थे और पंजाब और हरियाणा में चिंताजनक माहौल बना हुआ है. इसी बीच सिद्धार्थ ने अपनी फिल्‍म को प्रमोट करने के लिए एक ट्वीट किया. मगर इसके बाद उन्‍हें ट्रोल किया जाने लगा.

https://twitter.com/S1dharthM/status/900974775446552576

सिद्धार्थ ने ट्वीट किया,’ हरियाणा के लोग अपनी सुरक्षा का ध्‍यान रखें और उन्‍हें उम्‍मीद है कि वे उनकी फिल्‍म देखने जायेंगे. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्‍हें खरी-खरी सुनाना शुरू कर दिया. इनमें ज्‍यादातर गुरमीत राम रहीम के समर्थक ही हैं.