Box-Office: उम्‍मीद के मुताबिक ”TEPK” की अच्‍छी शुरुआत, जानें पहले दिन की कमाई ?

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. पहले दिन इस फिल्‍म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की अच्‍छी भीड़ जुटी और उम्‍मीद के मुताबिक फिल्‍म ने टिकट खिड़की पर भी अच्‍छी शुरुआत की. फिल्‍म ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये की कमाई की. लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 1:46 PM

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. पहले दिन इस फिल्‍म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की अच्‍छी भीड़ जुटी और उम्‍मीद के मुताबिक फिल्‍म ने टिकट खिड़की पर भी अच्‍छी शुरुआत की. फिल्‍म ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये की कमाई की. लगभग इतनी ही कमाई का अंदाजा जानकार लगा रहे थे. फिल्‍म लगभग 3000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है. फिल्‍म को समीक्षकों से भी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है. श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्‍य भूमिका में हैं.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिल्‍म ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अक्षय की पिछली कुछ फिल्‍मों में नजर डाले तो उनकी फिल्‍म पहले दिन 13से 15 करोड़ का आंकड़ा तो छू ही लेती है. ‘सिंह इज ब्लिंग’ को छोड़ दें तो उनकी पिछली फिल्‍में ‘हाउसफुल 3’, ‘राउडी राठौड़’, ‘ब्रदर्स’, ‘रुस्तम’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ की पहले दिन की कमाई 13 से 15 करोड़ रही है. बता दें कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को कई राज्‍यों में टैक्‍स फ्री कर दिया गया है. यह भी फिल्‍म की अच्‍छी कमाई की ओर संकेत कर रही है.

पहलाज निहलानी से जुड़े ये 8 विवाद, फिल्‍मों की रिलीज को लेकर करनी पड़ी थी खूब मशक्‍कत…

उम्‍मीद जताई जा रही है कि फिल्‍म शनिवार को भी 13-14 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इसके बाद रविवार और मंगलवार (15 अगस्त) की छुट्टी का फायदा भी फिल्‍म को मिल सकता है. कुल मिलाकर अगर देखा जाये तो खिलाड़ी कुमार की इस हफ्ते की कमाई अच्‍छी हो सकती है. बता दें कि फिल्‍म मनोरंजन के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश देती है. फिल्‍म में शौचालय के महत्‍व को समझाया गया है. अक्षय और भूमि की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जा रही है.