श्‍वेता नंदा ने किया खुलासा, एक छोटा भाई चाहते थे अभिषेक बच्‍चन

आज रक्षाबंधन का त्‍योहार है. इस मौके पर अक्षय कुमार के बहन अलका ने एक वीडियो के जरिये भाई-बहनों को संदेश दिया. अब महानायक अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता नंदा ने अपने भाई अभिषेक बच्‍चन को लेकर कई दिलचस्‍प खुलासे किये हैं. रक्षाबंधन के मौके पर श्‍वेता ने खुलासा किया है कि कैसे दोनों आपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 2:32 PM

आज रक्षाबंधन का त्‍योहार है. इस मौके पर अक्षय कुमार के बहन अलका ने एक वीडियो के जरिये भाई-बहनों को संदेश दिया. अब महानायक अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता नंदा ने अपने भाई अभिषेक बच्‍चन को लेकर कई दिलचस्‍प खुलासे किये हैं. रक्षाबंधन के मौके पर श्‍वेता ने खुलासा किया है कि कैसे दोनों आपस में झगड़ते थे और अभिषेक बचपन में कौन सी चीज़ दिल से मांगा करते थे. श्‍वेता के अनुसार अभिषेक दोनों में ज्‍यादा शरारती थे और श्‍वेता को खूब तंग किया करते थे. हालांकि इस मामले में अभिषेक आज भी नहीं सुधरे हैं और फैमिली के व्‍हाट्सग्रुप में वे श्‍वेता की तस्‍वीरों के साथ छेड़खानी कर उन्‍हें खूब चिढ़ाते हैं.

डीएनए की कॉलम में श्‍वेता ने लिखा है कि छोटे होते हुए अभिषेक की यह तमन्‍ना थी कि उनका एक छोटा भाई जरुर हो. जब भी उनका कोई पलक टूटता था तो वे आंखें मूंदकर के उसे फूंक से उड़ाकर यही विश किया करते थे कि उनका एक छोटा भाई इस दुनियां में आ जाये. श्‍वेता ने लिखा है यूं तो वे अपने भाई से दो साल बड़ी हैं और अभिषेक की तुलना में रिजर्व नजर की हैं. इस कारण वे अभिषेक से ज्‍यादा झगड़ा नहीं कर पाती थीं जिसके चलते अभिषेक ने उनके साथ ऐसे बिहेव किया जैसे वो उनकी छोटी बहन हों.

रक्षाबंधन पर विशेष: अक्षय कुमार की बहन अलका ने ‘डायरेक्‍ट दिल से’ कही ये ‘खास’ बात

श्‍वेता ने इस बात का भी खुलासा किया कि अभिषेक ने चुपके से एकबार कर चलाई थी. हम थोड़ा जोखिम में पड़ गये थे. श्‍वेता ने अभिषेक की इस हरकत को उन्‍होंने हथियार के तौर पर इस्‍तेमाल किया. इसके बाद से जब भी अभिषेक उनको तंग करते तो वह कार चलाने वाली बात मम्मी पापा को बताने की धमकी देकर उन्‍हें वहीं चुप करा देती थी.

श्‍वेता ने शेयर किया कि इस साल मेरे बर्थडे में अभिषेक मेरे लिए येजीज बूट की तरह के जूते लेकर आये और आप यकीन नहीं करेंगे कि उसने मुझसे क्‍या कहा- दी, ‘तुम इसे खुले लेसेस के साथ पहनना. कूल दिखोगी.’